36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापुर का बेटा 72 घंटे तक गिटार वादन कर लम्किा बुक में दर्ज कराया नाम

तारापुर का बेटा 72 घंटे तक गिटार वादन कर लिम्का बुक में दर्ज कराया नाम फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : गिटार बजाते पारस मणि चौधरी प्रतिनिधि : तारापुर 7 नवंबर का दिन तारापुर, मुंगेर या बिहार ही नहीं देश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. जब तारापुर के लाल पारस मणि चौधरी ने लगातार 72 […]

तारापुर का बेटा 72 घंटे तक गिटार वादन कर लिम्का बुक में दर्ज कराया नाम फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : गिटार बजाते पारस मणि चौधरी प्रतिनिधि : तारापुर 7 नवंबर का दिन तारापुर, मुंगेर या बिहार ही नहीं देश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. जब तारापुर के लाल पारस मणि चौधरी ने लगातार 72 घंटे तक गिटार वादन का नया कीर्तिमान स्थापित कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया. उसने 53 घंटे 4 मिनट का पिछला रिकार्ड को तोड़ा. 5 नवंबर 2015 की सुबह 10:15 बजे से दिल्ली के चितरंजन पार्क के-ब्लॉक स्थित पूर्वाश्री महिला समिति हाल में गाते हुए पारस मणि ने रिकार्ड तोड़ने के बाद भी गायन का सिलसिला जारी रखा. 8 नंवबर 2015 को सुबह 10:15 बजे 72 घंटे तक निरंतर गिटार वादन करते हुए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाड्स में नाम दर्ज कराया. मुश्किल नहीं पर नामुमकिन भी नहीं तारापुर निवासी पारस मणि ने कहा कि लगातार 4 दिन तक गिटार बजाना मुश्किल तो था. परंतु नामुमकिन नहीं. उन्होंने कहा कि 53 घंटे 4 मिनट का पूर्व रिकार्ड तोड़ने के बाद भी 72 घंटे तक निरंतर गिटार बजाते रहे. ताकि उनके रिकार्ड को कोई आसानी से ध्वस्त नहीं कर सके. वह इस रिकार्ड को कायम करने के लिए जून से रियाज कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह चौथी बार भी ऐसा ऐतिहासिक रिकार्ड बनाकर बहुत खुश है और आगे भी ऐसा रिकार्ड बनाने का प्रयास करते रहेंगे. पंडित रविशंकर हैं आदर्श पारस मणि ने बताया कि पंडित रविशंकर उनका आदर्श हैं. 14 वर्ष की उम्र से ही पद्मविभूषण पंडित देबू चौधरी से पारस मणि शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. पारस ने कहा सुखद था क्षण पारस मणि चौधरी ने कहा कि रिकार्ड गायन के लिए सरगम व भजन जैसे सुंदर भजनों का चयन किया था. लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स की ओर से हर घंटे में 10 मिनट का ब्रेक दिया जा रहा था. पारस के अनुसार संगीत स्वस्थ रहने व मानसिक शांति प्राप्त करने का सर्वोत्तम साधन है. जबकि सारा संसार आतंकवाद एवं हिंसा से ग्रसित है. संगीत को बच्चों के दैनिक जीवन में अवश्य शामिल करना चाहिए. जिससे वे अपनी अंदर की संस्कृति को जानें. उसने कहा कि जब उसने रिकार्ड तोड़ा तो वह क्षण मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें