22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में एनडीए मतों का बिखराव, माइ समीकरण मजबूत

जमालपुर में एनडीए मतों का बिखराव, माइ समीकरण मजबूत प्रतिनिधि, मुंगेर जमालपुर विधानसभा सीट से जदयू के शैलेश कुमार ने चौथी बार जीत दर्ज करायी है. इस चुनाव में एनडीए के मतों में बिखराव ने जहां महागठबंधन को मजबूती प्रदान की. वहीं माइ समीकरण भी जदयू के साथ खुल कर रहा. शैलेश एनडीए के सवर्ण […]

जमालपुर में एनडीए मतों का बिखराव, माइ समीकरण मजबूत प्रतिनिधि, मुंगेर जमालपुर विधानसभा सीट से जदयू के शैलेश कुमार ने चौथी बार जीत दर्ज करायी है. इस चुनाव में एनडीए के मतों में बिखराव ने जहां महागठबंधन को मजबूती प्रदान की. वहीं माइ समीकरण भी जदयू के साथ खुल कर रहा. शैलेश एनडीए के सवर्ण मतों में सेंधमारी करने में कामयाब रहे और यही कारण रहा कि वे जिले में सबसे अधिक मतों से विजयी हुए. जमालपुर विधानसभा सीट पर यूं तो मुकाबला आमने-सामने का रहा. लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते शैलेश कुमार ने एनडीए के मतों में जोरदार सेंधमारी की और भारी संख्या में राजपूत मतों को अपने पक्ष में कर लिया. दूसरी ओर लोजपा प्रत्याशी हिमांशु कुमार एनडीए के मतों में हो रहे बिखराव को नहीं रोक पाये. साथ ही भाजपा के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी चुनाव में उदासीन बने रहे. यूं तो चुनाव से पूर्व भाजपा के पदाधिकारी इस सीट पर अपनी दावेदारी जोरदार ढंग से रखे हुए थे. किंतु जब क्षेत्रीय ाांसद वीणा देवी ने जमालपुर व मोकामा सीट लोजपा को नहीं देने की स्थिति में संसद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी तो अंतत: एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट लोजपा के खाते में दिया गया. फलत: भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इससे खासे नाराज थे. यहां तक कि कई स्थानों पर पुतला दहन कर भाजपा के नेताओं ने विरोध भी जताया था. भाजपा के इस नाराजगी को टिकट मिलने के बावजूद हिमांशु कुमार पाटने में कामयाब नहीं हो पाये. यहां तक कि भाजपा के कई नेता हिमांशु कुमार को हराने के लिए शैलेश से भी हाथ मिला लिया. फलत: 12 अक्तूबर के मतदान में ही यह तय हो गया था कि यह सीट लोजपा हार चुकी है. आज तो सिर्फ उसकी औपचारिक घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें