मतगणना को लेकर सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम * केंद्र पर तैनात थे सीआरपीएफ व एसएसबी के जवान * डीएम व एसपी खुद लेते रहे सुरक्षा का जायजा फोटो संख्या : 14,15,16 फोटो कैप्सन : केंद्र पर तैनात अर्धसैनिक बल, सुरक्षा का जायजा लेते एसपी व डीएम प्रतिनिधि : मुंगेर ————-मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. एक ओर जहां आर डी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह की सुरक्षा में सीआरपीएफ एवं एसएसबी के जवान लगाये गये थे वहीं मतगणना केंद्र के बाहर अर्धसैनिक बलों के साथ ही जिला बल को लगाया गया था. जिले के 63 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात थे. सील रहा डीजे कॉलेज मार्ग मतगणना को लेकर डीजे कॉलेज मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया गया था. इस मार्ग में वाहनों के परिचालन को भी रोक दिया गया. रेलवे गुमटी नंबर 5 एवं शास्त्रीनगर अंबे चौक के समीप बैरियर लगाया गया है. दोनों स्थानों पर 10 पुलिस अधिकारी 1-4 शस्त्र पुलिस बल, 15 लाठी पार्टी तैनात किये गये थे. साथ ही मैन पैक, हॉफ यूनिट एसटीएफ के जवान को भी तैनात किया गया था. दोनों स्थानों पर लगातार वीडियोग्राफी भी की जा रही थी. पुलिस छावनी बना रहा मतगणना केंद्र मतगणना को लेकर सीआरपीएफ के दो प्लाटून जवान को मतगणना केंद्र के बाहर तैनात किया गया था. एसटीएफ का एक यूनिट जवान मतगणना केंद्र के गेट पर तैनात किये गये थे. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी कई बार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये. मुख्य द्वार पर ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे. सुरक्षा में महिला कर्मियों को भी लगाया गया था. 63 स्थानों पर दंडाधिकारी व जवान तैनात सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के 63 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे. तारापुर चौक, संग्रामपुर चौक, बरियारपुर स्टेशन चौक, बाजार, असरगंज चौक, अंबेदकर चौक हवेली खड़गपुर, दशरथपुर, घोरघट पूल, जुबली बेल चौक, पूरबसराय, फरदा, संदलपुर, मोहली-शंकरपुर, मय, गांधी चौक, सफियासराय, मनसरी तल्ले, कौड़ा मैदान, कोर्णाक सिनेमा मोड़, नीलम सिनेमा चौक, भगत सिंह चौक, एक नंबर ट्रैफिक जैसे मुख्य स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे.
मतगणना को लेकर सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
मतगणना को लेकर सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम * केंद्र पर तैनात थे सीआरपीएफ व एसएसबी के जवान * डीएम व एसपी खुद लेते रहे सुरक्षा का जायजा फोटो संख्या : 14,15,16 फोटो कैप्सन : केंद्र पर तैनात अर्धसैनिक बल, सुरक्षा का जायजा लेते एसपी व डीएम प्रतिनिधि : मुंगेर ————-मतगणना को लेकर सुरक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement