गया के दो मजदूर हुए नशाखुरानी गिरोह के शिकार फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : थाना में गुहार लगाता पीडि़त प्रतिनिधि : जमालपुर —————बेंगलुरु से मजदूरी कर वापस अपने घर गया लौट रहे दो मजदूर नशाखुरानी गिरोह का शिकार होकर सदर अस्पताल मुंगेर पहुंच गये. दोनों को शुक्रवार की देर रात्रि भागलपुर जमालपुर सवारी गाड़ी से बेहोशी के हालत में रेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया. होश में आने के बाद नवादा जिला के नरहट थाना के राधे बिगहा निवासी प्रदीप साह के पुत्र राज कुमार ने रेल थाना में पत्रकारों के सामने जो बयान दिया वह अत्यंत ही चौंकाने वाला है.पीडि़त युवक ने बताया कि वह बैंगलोर के एक प्लास्टिक फैक्टरी में मजदूरी करता है. जहां से वह अपने एक अन्य सहकर्मी नवादा के सुगरी निवासी श्यामलाल राम के साथ वापसी अपना घर के लिये चार नवंबर को चला था. हावड़ा होते हुए वे लोग गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन पहुंच गये. गया रेलवे स्टेशन से दोनों नवादा आने के लिए एक पैसेंजर ट्रेन पर बैठे. गया में ही उनके पास स्वयं को नवादा का ही निवासी बताने वाला एक अज्ञात यात्री आकर बैठा तथा थोड़ी बातचीत के बाद उन्हें बिस्कुट खाने को दिया. युवक ने बताया कि उसके साथी ने बिस्कुट खा लिया परंतु उसे बिस्कुट में कुछ दुर्गंध मिला जिसके कारण उसने मुंह में एक टुकड़ा लेते ही बिस्कुट को बाहर फेंक दिया. उसने बताया कि इसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा तथा होश आने पर उसने स्वयं को मुंगेर सदर अस्पताल में पाया. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि दूसरे यात्री को संध्या तक होश नहीं आया है. युवक के परिजनों को खबर कर यहां बुलाया गया था जिनके साथ उसे गया भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
गया के दो मजदूर हुए नशाखुरानी गिरोह के शिकार
गया के दो मजदूर हुए नशाखुरानी गिरोह के शिकार फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : थाना में गुहार लगाता पीडि़त प्रतिनिधि : जमालपुर —————बेंगलुरु से मजदूरी कर वापस अपने घर गया लौट रहे दो मजदूर नशाखुरानी गिरोह का शिकार होकर सदर अस्पताल मुंगेर पहुंच गये. दोनों को शुक्रवार की देर रात्रि भागलपुर जमालपुर सवारी गाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement