36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम * सीआइएसएफ व एसएसबी के हवाले होगी मतगणना कक्ष का आंतरिक भाग * बिना वैद्य पास के कक्ष में नहीं प्रवेश कर पायेंगे कोई अधिकारी व पुलिसकर्मी * धुम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध, डीएफएमडी से होगी जांच * जिले के 63 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात […]

मतगणना आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम * सीआइएसएफ व एसएसबी के हवाले होगी मतगणना कक्ष का आंतरिक भाग * बिना वैद्य पास के कक्ष में नहीं प्रवेश कर पायेंगे कोई अधिकारी व पुलिसकर्मी * धुम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध, डीएफएमडी से होगी जांच * जिले के 63 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात फोटो संख्या : 2,3 फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते डीएम व एसपी एवं उपस्थित अधिकारीगण प्रतिनिधि : मुंगेर ————-विधानसभा चुनाव का मतगणना रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय आर डी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर होना है. इसके लिए जहां प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. वहीं जिला प्रशासन मतगणना को शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाने की पूरी तैयारी की है. जल्द से जल्द मतगणना पूरी हो और चुनाव परिणाम सामने आ जाय इसकी भी व्यवस्था की गयी है. मतगणना को लेकर शनिवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जिला परिषद के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मतगणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की और पूरी व्यवस्था की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने जहां मतगणना की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न होना है. वहीं कर्मियों को भी अपने कर्तव्य व दायित्व का पाठ पढ़ाया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतगणना कर्मी अपने निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुंच जायेंगे और सुरक्षा जांच के बाद ही उन्हें मतगणना परिसर में प्रवेश करने दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस विधानसभा के लिए जिन कर्मियों व अधिकारियों को लगाया गया है वे अपने विधानसभा कक्ष में ही जाने के लिए अधिकृत होंगे. किसी भी परिस्थिति में दूसरे विधानसभा के मतगणना हॉल में नहीं जायेंगे. साथ ही आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाना है. मतगणना कर्मी की होगी जांच जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए लगाये गये कर्मचारियों का भी पूरी तरह से जांच किया जायेगा. प्रशासन द्वारा दिया गया अधिकृत पास एवं विभागीय आइडी प्रूफ की जांच की जायेगी. तभी उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. पुलिस कर्मियों के भी आइडी प्रूफ की जांच की जायेगी. ध्रुमपान की नहीं मिलेगी इजाजत मतगणना केंद्र के अंदर थैला, झोला, बीड़ी, सिगरेट, मिट्टी तेल, माचिस, लाठी, छुरी और मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है. साथ ही परिसर के अंदर बीड़ी, पान, सिगरेट, पान मसाला के सेवन यानी ध्रुमपान पूरी तरह निषेध रहेगा. काउंटिंग हॉल में होंगे दो रास्ते मतगणना के लिए तीनों विधान सभा के लिए अलग-अलग हॉल बनाये गये हैं. हर विधानसभा में काउंटिंग हॉल में प्रवेश के लिए दो रास्ते होंगे. एक रास्ते से मतगणना से जुड़े सरकारी अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश करेंगे, वहीं दूसरे रास्ते से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे. हर रास्ते में 2 पुलिस पदाधिकारी, 10-10 सिपाही एवं सीआइएसएफ के जवान तैनात रहेंगे. बैठक में उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे. —————————–बॉक्स—————————एसएसबी व सीआइएसएफ के हवाले होगी सुरक्षा : एसपी फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के लिए लगा डीएफएमडी एवं मुख्य सड़क पर लगा चेक पोस्ट मुंगेर : मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्र के आंतरिक भाग की सुरक्षा का दायित्व जहां एसएसबी व सीआइएसएफ के हवाले होगा. वहीं केंद्र की बाहर की सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान संभालेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना को लेकर सीआरपीएफ के दो प्लाटून जवान को मतगणना केंद्र के बाहर तैनात किया गया है. जबकि दो प्लाटून एसएसबी के जवान अंदर तैनात किये गये हैं. डीजे कॉलेज मार्ग रहेगा सील मतगणना को लेकर डीजे कॉलेज मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया जायेगा. इस मार्ग से वाहनों का परिचालन नहीं होगा. रेलवे गुमटी नंबर 5 एवं शास्त्रीनगर अंबे चौक के समीप बैरियर लगाया गया है. दोनों स्थानों पर 10 पुलिस अधिकारी 1-4 शस्त्र पुलिस बल, 15 लाठी पार्टी तैनात रहेंगे. साथ ही मैन पैक, हॉफ यूनिट एसटीएफ के जवान लगाये गये है. दोनों स्थानों पर लगातार वीडियोग्राफी की जायेगी. पब्लिक एड्रेस के लिए इन स्थानों पर अलग से व्यवस्था की गयी है. ताकि लोगों को मतगणना संबंधी सूचना मिल सके. साथ ही आम लोग पैदल शास्त्री नगर रोड नंबर 1 दुर्गा स्थान तक जा सकते है. 63 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात जिले के 63 स्थानों को चिह्नित किया गया है. जिसमें तारापुर चौक, संग्रामपुर चौक, बरियारपुर स्टेशन चौक, बाजार, असरगंज चौक, अंबेदकर चौक हवेली खड़गपुर, दशरथपुर, घोरघट पूल, जुबली बेल चौक, पूरबसराय, फरदा, संदलपुर, मोहली-शंकरपुर, मय, गांधी चौक, सफियासराय, मनसरी तल्ले, कौड़ा मैदान, कोर्णाक सिनेमा मोड़, नीलम सिनेमा चौक, भगत सिंह चौक, एम नंबर ट्रैफिक मुख्य रुप से शामिल किये गये है. जहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. ——————————सीइओ बिहार ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : वीसी में उपस्थित अधिकारीगण मुंगेर : रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय बी नायक एवं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मतगणना प्रक्रिया के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाची पदाधिकारी को विस्तारपूर्वक बताया. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना के बाद इवीएम के डाटा को डिलिट नहीं किया जायेगा. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जो अधिकारी व कर्मी इसे डिलिट करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मतगणना के दौरान पूरी तरह पारदर्शी व्यवस्था कायम रखने और ससमय मतगणना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने गणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये गाइड लाइन को फोलो करने के भी निर्देश दिये. वीसी में मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी वरुण कुमार सिन्हा, मुंगेर के निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार, तारापुर के शैलेंद्र भारती एवं जमालपुर के नलिन कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें