सदर अस्पताल : आठ बजे भेंट नहीं, बारह बजे लेट नहीं लापरवाही : एक घंटा पहले ही चिकित्सक छोड़ देते हैं अपना स्थान, मरीज परेशानफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल का नेत्र विभाग प्रतिनिधि, मुंगेर”आठ बजे भेंट नहीं, बारह बजे लेट नहीं ” के तर्ज पर ही इन दिनों सदर अस्पताल में चिकित्सक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिसके कारण मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर यह देखा जाता है कि मरीज समय से पहले ही लाइन में खड़े हैं, किंतु चिकित्सक निर्धारित समय के बाद ही कक्ष में पहुंचते हैं. लेकिन उनके जाने के वक्त वे 12 बजे के बाद एक सेकेंड भी जाया नहीं करते हैं.शनिवार को चक्षु विभाग में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दिन के 11:05 बजे चिकित्सक की कुर्सी खाली पड़ी थी. जबकि ड्यूटी में चिकित्सक डॉ पीएम सहाय को लगाया गया था. बासुदेवपुर निवासी मरीज मनोज कुमार, गुलजार पोखर निवासी मरीज गायत्री देवी व फौजदारी निवासी मरीज देवानंद राउत अपने आंख के इलाज के लिए डॉक्टर साहब को ढूंढ़ रहे थे. लेकिन उन्हें चिकित्सक मिल ही नहीं रहे थे. इस संबंध में जब वहां पर मौजूद नेत्र सहायक उमेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब अभी तुरंत अस्पताल में किसी मरीज को देखने गये हैं आते ही होंगे. चिकित्सक के इंतजार में मरीज 12 बजे तक चक्षु विभाग में ही बैठे रहे किंतु चिकित्सक लौट कर वापस नहीं आये. इस संबंध में जब अस्पताल उपाधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कह कर अपना पल्ला झाड़ दिया कि उनसे पूछा जायेगा, वे ड्यूटी के दौरान कहां थे.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल : आठ बजे भेंट नहीं, बारह बजे लेट नहीं
सदर अस्पताल : आठ बजे भेंट नहीं, बारह बजे लेट नहीं लापरवाही : एक घंटा पहले ही चिकित्सक छोड़ देते हैं अपना स्थान, मरीज परेशानफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल का नेत्र विभाग प्रतिनिधि, मुंगेर”आठ बजे भेंट नहीं, बारह बजे लेट नहीं ” के तर्ज पर ही इन दिनों सदर अस्पताल में चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement