विधि व्यवस्था को लेकर लिये गये निर्णय शांति समिति की बैठकबेलदौर . प्रखंड मुख्यालय के मॉडल थाना भवन में त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारा के माहौल में संपन्न कराने को लेकर अधिकारियो व प्रखंड के बुद्धि जीवियों की बैठक गुरुवार को हुई. शांति समिति की बैठक में दीपावली, कालीपूजा व छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले काली पूजा व छठ पूजा के सभी रूट चार्ट व मेले मे रंगारंग कार्यक्रम की जानकारी ली गयी. वहीं छठ पर्व का लेकर घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जानकारी अधिकारियो ने जनप्रतिनिधियो को दी. बैठक की अघ्यक्षता कर रहे बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रखंड परिसर स्थित तालाब की साफ-सफाई व छठ पर्व के पूर्व करवाने की बात कही. मौके पर सीओ विकास कुमार ,थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ,एसआई संजय कुमार ,पंसस नरेश राम ,उपसरपंच शिव कुमार अग्रवाल, मेला कमेटी के त्रिशंकर कुमार , सुनील रजक ,अरुण यादव , सरपंच राजकुमार मिश्रा समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे.
विधि व्यवस्था को लेकर लिये गये नर्णिय
विधि व्यवस्था को लेकर लिये गये निर्णय शांति समिति की बैठकबेलदौर . प्रखंड मुख्यालय के मॉडल थाना भवन में त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारा के माहौल में संपन्न कराने को लेकर अधिकारियो व प्रखंड के बुद्धि जीवियों की बैठक गुरुवार को हुई. शांति समिति की बैठक में दीपावली, कालीपूजा व छठ पर्व को शांतिपूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement