8. प्रखंड की खबरें :- –अपहर्ता मिलीधरहरा . धरहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को अपहर्ता लड़की को बरामद कर लिया है. सहायक अवर निरीक्षक अक्षय कुमार पांडेय ने युवती को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया. उन्होंने बताया कि गत माह नंदकिशोर सिंह ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही भवेश कुमार सिंह, विजय सिंह व पीड़िता के पति माणिक कुमार सिंह के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद अभियुक्तों के घर लगातार छापेमारी की गयी, जिसके बाद पीड़िता अपहर्ता को बरामद किया गया. –प्रेमी युगल ने रचायी शादी धरहरा. लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा टीलाटांड़ सतघरवा निवासी रामदेव यादव का पुत्र बमबम कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी माधुरी कुमारी से प्रेम विवाह कर लिया. प्रेमी युगल ने लड़ैयाटांड ओपी पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी. साथ ही परिजनों के साथ रहने की बात कही. बमबम कुमार मुंगेर में रह कर बीए पार्ट वन में पढ़ता है. इसी दौरान उसे कटरिया निवासी माधुरी कुमारी से प्रेम हो गया और दोनों ने धरहरा के एक मंदिर में विवाह कर लिया. इस मामले में ओपी प्रभारी मुकेश कुमार प्रेमी युगल से पूछताछ कर रहे हैं. –जीरो टीलेज विधि से खेती करने की दी गयी जानकारी बरियारपुर . महिला किसानों को जागरूक करने के लिए आइटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत गेहूं विकास कार्यक्रम को लेकर जीरो टीलेज विधि से खेती करने की जानकारी दी गयी. समन्वयक राहुल गौतम के नेतृत्व में प्रखंड के रतनपुर, कल्याणपुर, खड़िया, पड़िया सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर धान की कटाई व जीरो टीलेज मशीन से खेतों को बिना जुताई किये किस प्रकार बुआई करें पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जीरो टीलेज के माध्यम से खेती करने पर 10-15 दिनों की बचत होती है और बीज व खाद भी एक जगह गिरता है. इससे पैदावार अच्छी होती है. मौके पर चंद्रमुखी, प्रेमा बहन, प्रिती, सुलोचना व तारा सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
8. प्रखंड की खबरें :-
8. प्रखंड की खबरें :- –अपहर्ता मिलीधरहरा . धरहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को अपहर्ता लड़की को बरामद कर लिया है. सहायक अवर निरीक्षक अक्षय कुमार पांडेय ने युवती को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया. उन्होंने बताया कि गत माह नंदकिशोर सिंह ने थाना में आवेदन देकर गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement