22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ गंगा अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली

मुंगेर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रारंभ स्वच्छ गंगा अभियान 2015 के तहत गुरुवार को मुंगेर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. स्थानीय पोलो मैदान से निकली रैली में स्कूली बच्चे, स्थानीय नागरिक व समाज के विभिन्न वर्ग के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. रैली में शामिल लोग गंगा स्वच्छता के संदर्भ […]

मुंगेर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रारंभ स्वच्छ गंगा अभियान 2015 के तहत गुरुवार को मुंगेर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. स्थानीय पोलो मैदान से निकली रैली में स्कूली बच्चे, स्थानीय नागरिक व समाज के विभिन्न वर्ग के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. रैली में शामिल लोग गंगा स्वच्छता के संदर्भ में नारे लगाये. कार्यक्रम का नेतृत्व में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वितीय कमान 6 वीं वाहिनी देवेंद्र सिंह परमार ने किया.

किला परिसर स्थित पोलो ग्राउंड से निकले जागरूकता रैली में शामिल बच्चे ‘ हम सबने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है, गंगा में न कूड़ा बहाओ, जन्म-जन्म के पुण्य कमाओ, गंगा को अविरल बहने दो, गंगा को निर्मल रहने दो, स्वच्छ गंगा संकल्प हमारा, अविरल निर्मल पावन धारा ‘ आदि नारे लगाये. रैली के माध्यम से सैन्य बलों के जवानों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया. रैली में शामिल लोग सोझी घाट के आसपास के इलाके की सफाई की.

भारत तिब्बत पुलिस के देवेंद्र सिंह परमार ने कहा कि गंगा सहित सभी नदियों को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आयें. साथ ही स्कूली बच्चों से अपील की गयी कि वे अपने परिजनों व अभिभावकों को गंगा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें