तारापुर : अनुमंडल मुख्यालय तारापुर के उर्दू चौक से मोहनगंज तक प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. अंचलाधिकारी विद्यानंद राय के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक कैलाश राम, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने मुख्य सड़क पर लगाये गये अतिक्रमण को हटाया.
अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने बताया कि सड़क के दोनों ओर बने नाले तक वर्तमान में अतिक्रमण हटाया गया है तथा अतिक्रमणकारियों को यह हिदायत दी गयी है कि वे पुन: इस पर अतिक्रमण न करें. उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्य नाला के बाद ही सरकारी जमीन है जिस पर लोगों ने पक्का मकान तक बना लिया है. इसके लिए शीघ्र ही मापी कर मार्किंग किया जायेगा और वैसे लोगों को भी सरकारी जमीन से हटाया जायेगा.
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने से जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है और सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या पर विराम लगा है. वहीं लोगों में इस बात का भी भय है कि अगर ध्यान नहीं दिया गया तो पुन: सड़क किनारे अतिक्रमण कर लिया जायेगा. चूंकि पूर्व में भी कई बार मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. बावजूद पुन: स्थिति यथावत हो गयी.