27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश्वर हत्याकांड में दो गिरफ्तार

दिनेश्वर हत्याकांड में दो गिरफ्तार प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा के समीप 28 अक्तूबर को हुई अनुमंडल कृषि कर्मी दिनेश्वर मंडल हत्याकांड में पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मामले में संलिप्त तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा […]

दिनेश्वर हत्याकांड में दो गिरफ्तार प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा के समीप 28 अक्तूबर को हुई अनुमंडल कृषि कर्मी दिनेश्वर मंडल हत्याकांड में पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मामले में संलिप्त तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. हत्याकांड को लेकर गठित टास्क फोर्स की टीम ने जब मामले की छानबीन प्रारंभ की तो हत्या में मृतक की पत्नी की संलिप्तता पायी गयी. विदित हो कि मृतक दिनेश्वर मंडल घर छोड़ कर हलीमपुर अपने ससुराल में रहता था. उसकी पत्नी से उस क्षेत्र के एक अपराधी का प्रेम प्रसंग था. उसी अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिल कर 28 अक्तूबर को दिनेश्वर की हत्या हवाई अड्डा में गोली मार कर कर दी. पुलिस ने चंचल यादव एवं अमित कुमार को इस मामले में हिरासत में लिया है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी अमित का रिश्ते में फुआ लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें