36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार के संरक्षण में बिक रहा शराब

चौकीदार के संरक्षण में बिक रहा शराब हवेली खड़गपुर : शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के धपरी बाजार के लोग शराबियों के उत्पात से परेशान हैं. शाम होते ही धपरी बाजार में शराबियों द्वारा शोर-शराबा प्रारंभ हो जाता है और दुकानदार व यहां रहने वाले लोग खासे परेशान हैं. धपरी बाजार से घोड़ाखुर जाने वाले पथ […]

चौकीदार के संरक्षण में बिक रहा शराब हवेली खड़गपुर : शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के धपरी बाजार के लोग शराबियों के उत्पात से परेशान हैं. शाम होते ही धपरी बाजार में शराबियों द्वारा शोर-शराबा प्रारंभ हो जाता है और दुकानदार व यहां रहने वाले लोग खासे परेशान हैं. धपरी बाजार से घोड़ाखुर जाने वाले पथ में छोटी पुलिस के समीप अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार फल-फूल रहा है. जिसके कारण स्थानीय एवं बाहरी शराबियों की चौकड़ी बनती जा रही है. नाम नहीं छापने के शर्त पर लोगों ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के संरक्षण में शराब का अवैध धंधा चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में शामपुर सहायक थाना प्रभारी विश्वबंधु ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. —————————-मुखिया पर मनमानी का आरोप हवेली खड़गपुर : प्रखंड के दरियापुर-2 पंचायत के ग्रामीणों ने प्रमंडलीय आयुक्त व मानवाधिकार आयोग को पत्र भेज कर पंचायत के मुखिया पर मनरेगा एवं बीआरजीएफ योजना अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीण सुनील प्रसाद वर्मा, लाली मांझी, रामस्वरूप पासवान, रामभज्जु पासवान, प्रकाश वर्मा ने लिखित आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2011-15 तक की राशि को ग्राम पंचायत के विकास के बजाय पंचायत के बाहर अधिसूचित क्षेत्र में निजी स्वार्थ के लिए मुखिया व रोजगार सेवक द्वारा खर्च किया गया. जिस पर आयुक्त द्वारा पत्रांक 3923 एवं 3024 जांच करने का आदेश दिया. लेकिन जांच नहीं की गयी. ग्रामीणों ने आयुक्त एवं जिलाधिकारी से जांच करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें