मुंगेर : नगर निगम दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर सफाई की विशेष व्यवस्था की है. छठ घाटों की सफाई के लिए 60-100 मजदूरों को अतिरिक्त लगाया जायेगा. इसके साथ ही कच्ची घाटों में घाटों की सफाई के साथ-साथ सीढ़ी का आकार दिया जायेगा. गंगा घाटों पर रहेगी सफाई व लाइटिंग छठ पूजा को लेकर गंगा की सफाई के लिए नगर निगम के स्थायी मजदूर,
एनजीओ मजदूर के साथ ही 60-100 अतिरिक्त मजदूर को लगाया जायेगा. जिसे छठ पूजा के चार दिन पूर्व गंगा घाटों की सफाई करेंगे. इसके साथ ही एनजीओ के भी सफाई मजदूरों को गंगा घाट की सफाई में लगाया जायेगा. प्रकाशमय होगा गंगा घाट गंगा घाटों पर नगर निगम एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा लाइटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
ताकि गंगा घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. शहर के लाल दरवाजा, कष्टहरणीघाट, बबुआघाट, सोझीघाट, बेलवा घाट, कंकड़ घाटों पर सफाई के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. इन घाटों पर जेनेरेटर के माध्यम से लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. गंगा किनारे एवं गंगा घाट के समीप पथ में भी पर्याप्त रोशनी होगी.
शहरी क्षेत्र में लगे स्ट्रीट लाइट जो भी बंद पड़े हैं उसे भी चालू करने का निर्देश दिया गया है. छठ पूजा के दौरान संध्या वेला एवं प्रात:कालीन में अर्ध दान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. गंगा में प्रवाहित न करें कचड़ा गंगा दूषित न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रत्येक गंगा घाट पर सफाई मजदूर को लगाया गया है.
रोजाना गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि गंगा में कचरे को न फेंके. बल्कि उसे गंगा घाट के समीप रख दें वहां से नगर निगम के सफाई कर्मी कचरे को उठा लेंगे. कूड़ा-कचरा उठाने का निर्देश शहर में कूड़ा-कचरा नहीं दिखे, इसके लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा एनजीओ को सख्त हिदायत दी गयी है
कि सुबह-शाम कूड़ा-कचरा को उठाया जाय. दीपावली का समय है और प्रत्येक घर में साफ-सफाई की जा रही है. जिसके कारण कूड़े-कचरे का अंबार न हो. बोले नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार सफाई की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रहेगी. ताकि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.