असरगंज : असरंगज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में रविवार की रात अपराधियों ने 16 वर्षीय छात्र कुंदन कुमार की गला रेत कर सर को धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी. अपराधियों ने सर को जहां दुल्लो बांध के पास धान के खेत में गाड़ दिया, वहीं धड़ को बजड़ा बहियार में धान के खेत में फेंक दिया.
इस मामले में मृतक की मां सुषमा देवी के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक मध्य विद्यालय सजुआ के सप्तम वर्ग का छात्र था. प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की संध्या लगभग 7 बजे गांव के धनराज यादव ने कुंदन को फोन कर बुलाया.
जब देर रात कुंदन घर वापस नहीं आया तो परिजन उसकी खोज करने लगे. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. सोमवार की सुबह जब कुंदन के परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका होने पर खोजबीन प्रारंभ की तो अद्रास गांव के बजड़ा बहियार धान खेत से सिर कटा लाश मिला. जिसकी पहचान कुंदन के रुप में हुई.
जबकि दुल्लो बांध के पास धान के खेत से कुंदन का सर गड़ा हुआ मिला. आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज मृतक की मां सुषमा देवी के बयान पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें धनराज यादव, रंकज कुमार यादव, सूरज यादव, अंकज यादव, पंकज यादव, मिस्टर यादव, कुकु यादव, पवन यादव को नामजद किया गया है.
बहन के प्रेमी ने की हत्या बताया जाता है कि पवन यादव मृतक कुंदन कुमार की बहन जूही (काल्पनिक नाम) से प्यार करता था. जिसका कुंदन विरोध करता था.
पवन ने ही एक साजिश के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुंदन को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में धनराज यादव एवं अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.