36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसानों में रोष

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसानों में रोष प्रतिनिधि, टेटियाबंबर किसानों की दशा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने अनेक प्रकार की योजनाएं चला रखी है. बावजूद किसानों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को टेटियाबंबर प्रखंड के किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से […]

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसानों में रोष प्रतिनिधि, टेटियाबंबर किसानों की दशा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने अनेक प्रकार की योजनाएं चला रखी है. बावजूद किसानों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को टेटियाबंबर प्रखंड के किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से काफी रोष देखा गया. बारिश एवं पटवन के अभाव में खेतों में लगे फसल जल गये. किसान वकील सिंह, वेदानंद सिंह, रामनरेश सिंह, इंद्रदेव शर्मा, बिंदु तांती, लुचो यादव, नागो यादव का कहना है कि सरकार डीजल अनुदान की राशि नहीं देना है तो मत दें. लेकिन किसानों को परेशान न करे. राशि बैंक में आकर पड़ी हुई है. पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण राशि किसानों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. हमलोगों को वेवजह प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार साह ने बताया कि डीजल अनुदान के लिए 10 लाख 55 हजार रुपये आवंटित हुआ है. जिसमें प्रखंड के बनगामा, धौरी, टेटिया, कैशोली, नोनाजी पंचायत के किसानों को 6 लाख 44 हजार 25 रुपये का वितरण किया जा चुका है. बनहरा एवं भूना पंचायत में अनुश्रवण में पास नहीं किया गया है. जिसके कारण डीजल अनुदान की राशि का वितरण नहीं हुआ है. अनुश्रवण में पासवान होने पर राशि का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें