मुंगेर : पोलो मैदान में खेले जा रहे केसी सुरेंद्र बाबू जिला लीग मैच में रविवार को दो मैच खेला गया. संघर्षपूर्ण मैच में चक दे ने केसी बरदह को एवं उम्भी वनवर्षा ने भेटरन इलेवन को एक-एक गोल से पराजित किया. पहला मैच चक दे बनाम केसी बरदह के बीच खेला गया. मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया.
खेल के 39 वें मिनट में चक दे के जर्सी नंबर 7 सुधीर कुमार ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. खेल के अंत तक बरदह टीम के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सकी. निर्णायक मंडली ने चक दे के जर्सी नंबर-2 कुंदन कुमार, बरदह के जर्सी नंबर 10 मो. सद्दाम को पीला कार्ड दिखाया. निर्णायक मंडली में सुनील कुमार शर्मा, सतीश कुमार सिंह, मो. सलाम, सतीश चंद्र चौधरी शामिल थे. दूसरा मैच में उम्भी वनवर्षा बनाम भेटरन एलेवन के बीच खेला गया.
यह मैच भी काफी संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन खेल के 35 वें मिनट में वनवर्षा के जर्सी नंबर 7 मनोज हेमब्रम ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. अंत तक भेटरन टीम कोई गोल नहीं कर सका. निर्णायक मंडली में मो. रजी अहमद, राहुल कुमार, मो. सलाम, मो. रजा हसन शामिल थे. खेल को सफल बनाने में मुंगेर स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार अरुण, अशोक शर्मा, मो. मकबूल आलम मौजूद थे.