तीन दिन बाद भी अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पायी पुलिस हत्या की आशंका से परेशान है परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली से अगवा सतीश कुशवाहा का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपहरण के तीन दिन बाद भी पुलिस न तो अपहर्ताओं तक पहुंच पहुंच पायी है और न ही अपहृत का कोई सुराग खोज पायी है. जबकि परिजन हत्या की आशंका से परेशान हैं. विदित हो कि गुरुवार को वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा निवासी सतीश कुशवाहा का मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव से अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की घटना को महुली गांव के सदानंद यादव एवं प्रमोद यादव ने अंजाम दिया था. ये लोग ही पिस्तौल की नोक पर सतीश को अपने साथ दियारा ले गया था. जिसका कोई अबतक कोई अता-पता नहीं है. जबकि सूत्रों की अगर माने तो अगवा सतीश की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है. इस मामले में अपहृत के भतीजा कुंदन ने सात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें गणेश सहनी एवं सकलदेव सहनी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर अपहर्ता की तलाश में प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, कोतवाली, मुफस्सिल पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अबतक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है. जबकि अपहर्ता सदानंद एवं प्रमोद यादव के फोन को भी सर्विलांस पर लिया गया है. बावजूद उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी है. कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने कहा कि अपहृत की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपहर्ता पुलिस के गिरफ्त में होगा.
BREAKING NEWS
तीन दिन बाद भी अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पायी पुलिस
तीन दिन बाद भी अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पायी पुलिस हत्या की आशंका से परेशान है परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली से अगवा सतीश कुशवाहा का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपहरण के तीन दिन बाद भी पुलिस न तो अपहर्ताओं तक पहुंच पहुंच पायी है और न ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement