राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना सरदार पटेल की जयंती फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : शपथ ग्रहण कराते जिलाधिकारी एवं रैली में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, मुंगेर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जहां स्थानीय पोलो मैदान में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. वहीं एकता रैली भी निकाली गयी. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. किला परिसर स्थित पोलो मैदान में प्रशासनिक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शपथ दिलायी. जिसे अधिकारियों ने दोहराया. अधिकारियों ने शपथ लिया कि ” मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं. जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं ”. इस मौके पर उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वसंत कुमार, राजकुमार शर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रेखा रानी, देवेंद्र झा एवं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद जिलाधिकारी ने पोलो मैदान से एक रैली को भी झंडी दिखा कर रवाना किया जो गांधी चौक होते हुए बेकापुर, पंजाब नेशनल बैंक, नगर निगम, बस स्टैंड के रास्ते किला पहुंच कर संपन्न हुआ. इधर सरदार पटेल के जयंती के अवसर पर शनिवार की सुबह जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने एक नंबर ट्रैफिक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही लोक शिक्षा समिति की ओर से विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में भी सरदार पटेल की जयंती पर एकता रैली निकाली गयी और लोगों को देश के राष्ट्रीय एकता को बनाने में उनके योगदान की अपील की.
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना सरदार पटेल की जयंती
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना सरदार पटेल की जयंती फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : शपथ ग्रहण कराते जिलाधिकारी एवं रैली में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, मुंगेर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जहां स्थानीय पोलो मैदान में जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement