दो कमरे में संचालित हो रहा प्राथमिक विद्यालय ईटवा फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : एक कमरे में पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा एक ओर जहां सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्यालय को शिफ्ट कर संचालित कर रही है. वहीं धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय ईटवा दो कमरे के सहारे चल रहा है. विद्यालय में कुल 73 बच्चे नामांकित हैं और एमडीएम भी कई महीनों से बंद है. जिसके कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नगण्य है. पीयूष, पूनम सहित अन्य बच्चों ने बताया कि विद्यालय में भोजन भी नहीं दिया जाता है. विद्यालय में दो कमरा है. जिसके एक कमरा में बच्चे को पढ़ाया जाता है और एक कमरे में गंदगी का अंबार है. खिड़की भी टूटी हुई है. ग्रामीण चंचल सिंह, मुन्ना सिंह, पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक के आने-जाने का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. विद्यालय में प्रधानाध्यापिका उपस्थित नहीं रहती है. शिक्षिका आशा कुमारी से प्रधानाध्यापक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी काम से बीआरसी फुलका गयी हुई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय ईटवा मुसहरी की स्थापना महादलित परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए की गयी थी. परंतु महादलित टोला ईटवा में जमीन नहीं रहने के कारण विद्यालय को ईटवा में दो कमरों में संचालित किया जा रहा है. जहां वर्ग 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एमडीएम बराबर बंद रहने की शिकायत की जाती है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
दो कमरे में संचालित हो रहा प्राथमिक वद्यिालय ईटवा
दो कमरे में संचालित हो रहा प्राथमिक विद्यालय ईटवा फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : एक कमरे में पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा एक ओर जहां सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्यालय को शिफ्ट कर संचालित कर रही है. वहीं धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय ईटवा दो कमरे के सहारे चल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement