28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष में नप क्षेत्र में बनेंगे 472 शौचालय, मिलेगी सब्सिडी

एक वर्ष में नप क्षेत्र में बनेंगे 472 शौचालय, मिलेगी सब्सिडी प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी डीडी लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास मित्रों की बैठक की गई. इसमें विकास मित्रों को नगर परिषद क्षेत्र के सभी 36 वार्डों में पिछले 2011 की जनगणना के आधार पर वैसे परिवारों को […]

एक वर्ष में नप क्षेत्र में बनेंगे 472 शौचालय, मिलेगी सब्सिडी प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी डीडी लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास मित्रों की बैठक की गई. इसमें विकास मित्रों को नगर परिषद क्षेत्र के सभी 36 वार्डों में पिछले 2011 की जनगणना के आधार पर वैसे परिवारों को चिह्नित कर उसका रिपोर्ट सौंपने को कहा गया जिस परिवार में शौचालय नहीं है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी) योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों का चयन किया जाना है. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना ( एसइसीसी ) के आंकड़े के आधार पर शौचालय विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इस क्रम में नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में चालू वर्ष में ऐसे चिह्नित 472 परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण किया जाना है. चिह्नित परिवार को इसके लिए कुल 12 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेंगे. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदने के बाद लाभुक को पहली किस्त के रूप में साढ़े सात हजार रुपये तथा निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने वार्ड से संबंधित एसइसीसी की सूची को कार्यालय से प्राप्त कर शौचालय विहीन परिवारों सर्वेक्षण, वार्ड संख्या, इबी नंबर, मकान संख्या सहित विहित प्रपत्र में भर कर तीन दिनों के भीतर उपलब्ध करायेंगे. मौके पर नप कर्मी प्रेम शंकर सहित सभी वार्डों के विकास मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें