धरहरा प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान धरहरा विद्युत सब स्टेशन के पैनल में तकनीकी खराबी प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा विद्युत सब स्टेशन का पैनल खराब हो जाने के कारण पिछले 48 घंटे से धरहरा प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप है. पूरा इलाका अंधेरे में डूबा है और लोगों के टीवी, फ्रीज, कंप्यूटर, समरसेबल मोटर बेकार पड़े हैं. बताया जाता है कि जमालपुर के रामचंद्रपुर विद्युत ग्रिड के इंसुलेटर के ब्लास्ट हो जाने के कारण 33 हजार का विद्युत आपूर्ति ब्रेक डाउन हो गया था. फलत: धरहरा प्रखंड में भी बिजली आपूर्ति बुधवार से ही ठप थी. जब इंसुलेटर को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी तो धरहरा के विद्युत सब स्टेशन के पैनल में तकनीकी खराबी आ गयी. फलत: प्रखंड के मोहनपुर, औड़ाबगीचा, खुशहालपुर गांव के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण लोग परेशान हैं. विद्युत उपभोक्ता रामकिशोर सिंह, हेमंत कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार ने बताया कि धरहरा विद्युत सब स्टेशन का रखरखाव सही ढंग से नहीं हो रहा. फलत: बार-बार तकनीकी खराबी उत्पन्न होती रहती है. इधर धरहरा विद्युत सब स्टेशन के स्विच ऑपरेटर लक्ष्मण पाल ने बताया कि ऑटोमेटिक चार्जिंग नहीं रहने के कारण मैनुअल ब्रेकिंग चार्जिंग को हैंडिल द्वारा घुमा कर चालू किया जाता है. जिसमें कई प्रकार की तकनीकी खराबी होने की संभावना बनी रहती है. विद्युत कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि पैनल बोर्ड को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. शीघ्र ही चालू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
धरहरा प्रखंड में वद्यिुत आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान
धरहरा प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान धरहरा विद्युत सब स्टेशन के पैनल में तकनीकी खराबी प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा विद्युत सब स्टेशन का पैनल खराब हो जाने के कारण पिछले 48 घंटे से धरहरा प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप है. पूरा इलाका अंधेरे में डूबा है और लोगों के टीवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement