पिस्तौल छीनने के विवाद में दामोदर की हुई थी हत्या हत्याकांड में महगामा के फुदनी यादव गिरफ्तार प्रतिनिधि : मुंगेर आखिरकार पुलिस ने दामोदर मांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त महगामा निवासी अधिक यादव के ससुर फुदनी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने हत्या के बाद अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 अक्तूबर को भिखाकिताह बड़ी मुसहरी निवासी दामोदर मांझी (30) की पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि इस मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर तत्काल पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन हत्या के कारणों एवं हत्यारों की शिनाख्त के लिए जब पुलिस ने छानबीन प्रारंभ की तो उसमें 9 माह पहले का विवाद सामने आया. उन्होंने कहा कि 9 माह पहले महगामा निवासी अधिक यादव और इंदर यादव मुसहरी में शराब पीने गया. जहां दोनों ने शराब के नशे में धुत होकर महिला के साथ छेड़खानी की. जिस पर मुसहरी के लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी. भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने उसका 18 इंच का देशी कट्टा छीन लिया था. जाते-जाते धमकी दिया था कि जिंदा रह गया तो मुसहरी के सभी लोगों की हत्या कर देंगे. जब 24 अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने दामोदर गया तो अधिक व इंदर ने मौका देख कर उसे धान के खेत में ले गया. जहां पर दोनों ने पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और शव को खजुरिया बहियार के धान के खेत में फेंक दिया. हत्या करने के बाद दोनों अधिक यादव के ससुर फुदनी यादव के घर चला गया. खेत में पानी पटाने वाला पाइप से अधिक ने हाथ पोछा था. जिस पाइप को भी बरामद कर लिया गया. जबकि फुदनी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि अधिक यादव अपराधी प्रवृत्ति का है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पस्तिौल छीनने के विवाद में दामोदर की हुई थी हत्या
पिस्तौल छीनने के विवाद में दामोदर की हुई थी हत्या हत्याकांड में महगामा के फुदनी यादव गिरफ्तार प्रतिनिधि : मुंगेर आखिरकार पुलिस ने दामोदर मांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त महगामा निवासी अधिक यादव के ससुर फुदनी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने हत्या के बाद अपराधियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement