स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी राय को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : श्रद्धांजलि देते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि , बरियारपुर 109 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी राय का निधन मंगलवार की रात उनके रतनपुर स्थित आवास पर हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ मुकुल कुमार झा, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि इनके निधन से रतनपुर पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड के लोग शोकाकुल हैं. ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में एक प्रतिमा का निर्माण कराने की भी बात कही. बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उप मुखिया चंद्र दिवाकर कुमार, समाज सेवी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्व. कमलेश्वरी राय आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वे छ: माह तक जेल में भी रहे. वे 27 साल की उम्र में आजादी की लड़ाई में सक्रिय रहे. वर्ष 1930 में अंग्रेजों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण जेल गये थे. जेल से लौटने पर मुंगेर में गांधी जी से मुलाकात हुई. वे अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ बिहपुर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में भाग लिया और वहां से खगडि़या चले आये. जब तक देश आजाद नहीं हुआ तब तक वे लड़ाई में पूरी तरह सक्रिय रहा. उनसे आज के युवा वर्ग को सीख लेने की जरूरत है.
स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी राय को दी गयी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी राय को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : श्रद्धांजलि देते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि , बरियारपुर 109 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी राय का निधन मंगलवार की रात उनके रतनपुर स्थित आवास पर हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ मुकुल कुमार झा, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement