शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित हवेली खड़गपुर . नगर के खड़गपुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाने की परंपरा हैं. जिसे रात्रि पहर खुले आसमान में रखने से उसमें अमृत का बास होता है. पूर्णिमा अपने आप में बड़ा महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी की आराधना की जाती है. जिससे लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन-धान्य से पूर्ण करती है. मौके पर महेश ठाकुर, राजेश कुमार, अभिनव कुमार, मनोज कुमार मौजूद थे.टोला सेवक व तालिमी मरकजों की बैठकहवेली खड़गपुर . महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत मंगलवार को टोला सेवक एवं तालिमी मरकज की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कंचन लता ने की. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव मनुजेंद्र कुमार मंटू ने कहा कि इस योजना के तहत साक्षरता केंद्र चल रहे है. केंद्र में असाक्षर की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय. महापरीक्षा से पूर्व की तैयारी पर चर्चा की गयी. मौके पर केआरपी फुलवर देवी, राजेश कुमार मौजूद थे. चंदा नहीं देने पर छीना रुपया तारापुर . तारापुर थाना क्षेत्र के खुदिया नहर मोड़ पर बजरंग बली मंदिर में पूजा के लिए जबरन चंदा वसूली का विरोध करना एक राहगीर को महंगा पड़ा. चंदा मांगने वालों ने जहां राहगीर से 10 हजार रुपये छीन लिये और उसे लाठी से भी पीटा. पीडि़त खडुई गांव निवासी नकुल यादव ने बताया कि ऑटो से वह सुलतानगंज से लड़के का छेंका करके लौट रहा था. खुदिया नहर मोड़ स्थित बजरंग बली मंदिर के पास 10-12 लड़कों ने ऑटो को रोका और चंदा मांगने लगे. जब मैंने मना किया तो वे लोग लाठी-पैना से पीटने लगे. साथ ही पास में रखे 10 हजार रुपया भी छिन लिया. पीडि़त ने तारापुर थाना को घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ——————————निधन पर शोक टेटियाबंबर . सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह लौढ़िया गांव निवासी अवध किशोर यादव की मौत बुधवार को हृदय गति रूक जाने से हो गयी. वे 75 वर्ष के थे. अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर नोनाजी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया गणेश यादव, अरुण पंडित, पूर्व मुखिया दयानंद निराला ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित
शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित हवेली खड़गपुर . नगर के खड़गपुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाने की परंपरा हैं. जिसे रात्रि पहर खुले आसमान में रखने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement