जमालपुर : इस्ट कॉलोनी के नयागांव बद्धी पाड़ा में सोमवार को संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संगी विष्णुदेव साह की पुण्य स्मृति में आयोजित सत्संग के मुख्य प्रवचन कर्ता स्वामी नरेंद्र बाबा थे.उन्होंने कहा कि परमात्मा की बहुत कृपा होने के बाद ही यह मानव शरीर प्राप्त होता है. परंतु मनुष्य इस अनमोल शरीर को पाकर भी प्राय: भोग विलास में ही गंवा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस शरीर के भीतर स्थूल, सूक्ष्म, कारण, महाकारण तथा कैवल्य ये पांच सूक्ष्म शरीर है.
इन पांचों शरीर को पार करने के बाद ही परमात्मा का दर्शन संभव है. उन्होंने कहा कि सत्संग ज्ञान यज्ञ के समान है. सत्संग में ज्ञान रूपी अमृत की वर्षा होती है. सद गुरु से दीक्षा लेकर मनोयोग पूर्वक साधना करने से ब्रह्म ज्योति और ब्रह्म नाद की प्राप्ति होती है. इस मौके पर स्तुति, पुष्पांजलि, भजन, संतवाणी पाठ, आरती तथा दो निट का मौन का भी आयोजन किया गया.
आनंदी मंडल, मदन दास, राजन कुमार चौरसिया तथा भूदेश्वरी देवी ने आध्यात्मिक भजन प्रस्तुत किया. मौके पर विंदेश्वरी पासवान, शिव नारायण मंडल, अभिमन्यु साव, गौतम साह, प्रमोद यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, निर्मला शर्मा, रूक्मणी देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.