महिला के साथ प्रेम प्रसंग में गयी भुदेव की जान फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : मृतक व उसकी पुत्री परिजन के साथ प्रतिनिधि , धरहरा शुक्रवार की रात तीर-विजर से हमला कर गौरैया कोल में अपराधियों ने भूदेव कोड़ा की हत्या कर दी. वह वहीं रह कर खेती-बारी करता था. हत्या का कारण एक महिला के साथ अवैध प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. इस मामले में मृतक की बेटी रेखा देवी ने उक्त महिला सहित चार लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि गौरैया गांव निवासी भुदेव कोड़ा (50) की पत्नी की मौत डेढ वर्ष पहले हो गयी थी. जिसके बाद उसकी दो ब्याहता पुत्री गौरैया आकर रहने लगी. भूदेव लकड़ी काटने के लिए पेसरा जमुनिया पहाड़ पर जाता था. इसी दौरान पेसरा निवासी मंटू नैया की पत्नी सखुआ देवी से उसे प्यार हो गया. भूदेव कोड़ा घर छोड़ कर गौरैया कोल में खेती-बारी भी करता था. वह वहीं बासा बना कर रहता था. छह: माह पूर्व पैसरा के कुछ परिवार को गौरैया कोल में बसाया गया. जिसमें मंटू नैया का परिवार भी वहां आ कर रहने लगा. इसके बाद सखुआ देवी उर्फ सनचरिया और भूदेव का प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ हो गया. जो मंटू नैया और उसके परिवार वालों को नागवार गुजरने लगा. शुक्रवार की रात जब भुदेव कोड़ा अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. तभी सात-आठ की संख्या में लोग आये और तीर विजर से उस पर हमला बोल दिया. बाद में पत्थर से उसका सर घायल कर दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बेटी ने करायी प्राथमिकी मृतक की बड़ी बेटी रेखा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मंटू नैया, उसकी पत्नी सखुआ देवी, भाई संटू नैया, पुत्र प्रमोद नैया को नामजद किया. कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रेम प्रसंग में भूदेव कोड़ा की हत्या हुई है. हत्यारों की शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
महिला के साथ प्रेम प्रसंग में गयी भुदेव की जान
महिला के साथ प्रेम प्रसंग में गयी भुदेव की जान फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : मृतक व उसकी पुत्री परिजन के साथ प्रतिनिधि , धरहरा शुक्रवार की रात तीर-विजर से हमला कर गौरैया कोल में अपराधियों ने भूदेव कोड़ा की हत्या कर दी. वह वहीं रह कर खेती-बारी करता था. हत्या का कारण एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement