विसर्जन के दौराना नाचना दोमादर को पड़ा महंगा कहीं नाचने के विवाद में किसी ने अपनी दुश्मनी तो नहीं साधी फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : खेत में फेंका दामोदर का शव व परिजन प्रतिनिधि , धरहरा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पिटाई और बाद में धान के खेत से दामोदर मांझी का शव मिलने के बाद क्षेत्र में अफवाह का बाजार गर्म है. कोई कहता है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिला के साथ छेड़खानी करने पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. तो कोई कह रहा है कि मौके का फायदा उठाते हुए आपसी दुश्मनी में दामोदर की हत्या हुई है. शुक्रवार को भीखाकीता मुशहरी निवासी दामोदर मांझी घर से यह कह कर निकला कि वह खजुरिया दुर्गा पूजा विसर्जन देखने के लिए जा रहा है. लोगों ने कहा कि वह नशे में था. जब खजुरिया पहुंचा तो उस दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकली हुई थी. विसर्जन शोभा यात्रा देखने के लिए महिलाओं की भीड़ काफी थी. ढोल नगाड़ा और गानों पर दामोदर भी नाचने लगा. जो यहां के लोगों को नागवार गुजरा और उसकी बुरी तरह धुनाई कर दी. जिसमें वह घायल भी हो गया. कुछ युवक उसे विसर्जन शोभा यात्रा से निकाल कर साथ लेते चले गये. शनिवार की सुबह महगामा-मनकोठिया के बीच धान के खेत से दोमोदर का शव निकला. रो-रो कर बुरा हाल मृतक अपने पीछे पत्नी के हलावे चार बच्चा छोड़ गया. पत्नी जहां शव से लिपट कर रो रही थी और रो-रो कर उसका बुरा हाल हो रहा था. जबकि बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. हत्या के कारणों पर उठ रहे सवाल दामोदर की हत्या किसने की और क्यों किया इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि नाचने के दौरान उसने महिलाओं के साथ बदसलूकी की. जिसके कारण गांव वालों ने उसकी पीट-पीट कर एवं पत्थर से थकूच कर हत्या कर दी. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि गांव के ही एक युवक से जमीन का विवाद था और उसी ने मौका का फायदा उठाते हुए उसकी हत्या कर दी. कर दिया सड़क जाम, नहीं उठने दी लाशघटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी कविता देवी व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीण काफी आक्रोश में थी. सभी ने मिल कर पुलिस को लाश उठाने नहीं दिया. कविता ने बताया कि जब तक खोजी कुत्ता लाकर हत्यारों को नहीं खोजा जायेगा. तब तक लाश नहीं उठने देंगे. ग्रामीणों ने महगामा-बंगलवा मार्ग को भी जाम कर दी. जिसके कारण पुलिस को पैदल ही घटनास्थल पर जाना पड़ा. पुलिस निरीक्षक सकलदेव यादव ने जब मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जीतेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया जायेगा. तब जाकर 8 घंटे बाद शव को पुलिस को उठाने दिया गया. कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि हत्या का कारण जमीनी विवाद है. दामोदर मांझी का गांव के ही कुंदन मंडल से जमीनी विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विसर्जन के दौराना नाचना दोमादर को पड़ा महंगा
विसर्जन के दौराना नाचना दोमादर को पड़ा महंगा कहीं नाचने के विवाद में किसी ने अपनी दुश्मनी तो नहीं साधी फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : खेत में फेंका दामोदर का शव व परिजन प्रतिनिधि , धरहरा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पिटाई और बाद में धान के खेत से दामोदर मांझी का शव मिलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement