352 वर्षों से भक्तों की दुख हरती है कल्याणपुर की बड़ी मां दुर्गा फोटो संख्या : 22 फोटो कैप्सन : कल्याणपुर बड़ी मां दुर्गा मंदिर एवं पंडाल प्रतिनिधि , मुंगेर कल्याणपुर की बड़ी मां दुर्गा भक्तों का कष्ट हरने वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां साढ़े तीन सौ वर्षों से देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती रही है. गांव के लोग पिछले पांच पीढ़ियों से यहां मां दुर्गा का पूजनोत्सव मनाते रहे हैं जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देवी मां के प्रति आस्था यह है कि वर्ष 1996 में जब प्रतिमा का निर्माण हो रहा था तो उसी समय भीषण बारिश हुई थी. जिससे मां की प्रतिमा भिंग गयी थी. तत्कालीन सचिव सुधीर दूबे ने उसी समय संकल्प लिया था कि जब तक मां के मंदिर का निर्माण नहीं कराउंगा तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. मंदिर तोड़ कर लोगों के सहयोग से मात्र एक माह में मंदिर का निर्माण किया गया. इस दौरान सुधीर दूबे बेल पत्र खाकर रहे. पतित पावनी गंगा के तट पर स्थित कल्याणपुर बड़ी दुर्गा में प्रति वर्ष भैसा बलि दी जाती है. साथ ही सैकड़ों की संख्या में यहां बली प्रदान किया जाता है. लोक मान्यता है कि मां के दरबार में जो कोई सच्चे मन से अपनी मुरादे मांगते हैं उन्हें मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस वर्ष दुर्गापूजा पर यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया. यूथ क्लब की ओर से कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं. जिसका नेतृत्व डॉ नीतीश चंद्र दूबे उर्फ टीपू कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
352 वर्षों से भक्तों की दुख हरती है कल्याणपुर की बड़ी मां दुर्गा
352 वर्षों से भक्तों की दुख हरती है कल्याणपुर की बड़ी मां दुर्गा फोटो संख्या : 22 फोटो कैप्सन : कल्याणपुर बड़ी मां दुर्गा मंदिर एवं पंडाल प्रतिनिधि , मुंगेर कल्याणपुर की बड़ी मां दुर्गा भक्तों का कष्ट हरने वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां साढ़े तीन सौ वर्षों से देवी दुर्गा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement