मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के लोहचा पाटम गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मी प्रसाद मंडल को रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. किंतु चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार लक्ष्मी प्रसाद मंडल अपने घर में सोया हुआ था.
तभी रात के लगभग 11 बजे किसी ने उनके दरबाजे को खटखटाया. दरबाजा खटखटाने की आवाज पर वह दरबाजा खोला तो अपराधी ने उसे गोली मार दी जो उसके कमर में लगी और वहीं गिर गया. गोली मारने के बाद अपराध कर्मी भाग निकला. इधर परिजनों ने गोली की आवाज पर जब बाहर निकले तो देखा कि लक्ष्मी प्रसाद घायल होकर गिरा है.
परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर घायल के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.