36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्धसैनिक बल संभालेंगे दुर्गापूजा मेले का कमान

अर्धसैनिक बल संभालेंगे दुर्गापूजा मेले का कमान फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर ————दुर्गापूजा मेले में सुरक्षा का कमान इस बार मुंगेर में अर्धसैनिक बल संभालेंगे. इसके लिए मुंगेर जिले को सात कंपनी अर्धसैनिक बल मुहैया कराया गया है. साथ ही जिला पुलिस व बीएमपी के जवान को भी मेला ड्यूटी में लगाया […]

अर्धसैनिक बल संभालेंगे दुर्गापूजा मेले का कमान फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर ————दुर्गापूजा मेले में सुरक्षा का कमान इस बार मुंगेर में अर्धसैनिक बल संभालेंगे. इसके लिए मुंगेर जिले को सात कंपनी अर्धसैनिक बल मुहैया कराया गया है. साथ ही जिला पुलिस व बीएमपी के जवान को भी मेला ड्यूटी में लगाया गया है. सभी पूजा पंडालों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. विधानसभा चुनाव के बाद दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से आदेश निर्गत कर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था की है. इसके तहत जहां मुंगेर शहर के सभी 30 पूजा पंडालों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये जा रहे. वहीं पूजा पंडालों पर यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए होमगार्ड के जवान लगाये गये हैं. मुंगेर शहर के कोतवाली एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक-एक कंपनी अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पूजा में महिला कांस्टेबुल को भी लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. साथ ही यातायात नियंत्रण के लिए भी व्यवस्था की गयी है. कल से काम करेगा नियंत्रण कक्ष दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय श्रीकृष्ण वाटिका में 20 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक के लिए नियंत्रण कक्ष खोला जा रहा है जो 24 घंटे काम करेगा. इसके अतिरिक्त होमियोपैथ मेडिकल कॉलेज परिसर में 23 एवं 24 अक्तूबर को विसर्जन शोभा यात्रा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. जहां तीन पालियों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष में विधि व्यवस्था संधारण के लिए अश्रु गैस दस्ता, मेडिकल टीम, एंबुलेंस के अलावा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. ————————-बॉक्स————————–21 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात हवेली खड़गपुर : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था को लेकर 21 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में एक कंपनी सीआरपीएफ को भी मेला में तैनात किया गया है. मुख्यालय रिजर्व में जहां डीसीएलआर कुमार धनंजय एवं इंस्पेक्टर मनोज कुमार को रखा गया है. वहीं खड़गपुर प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी पूणेंदु कुमार वर्मा व अवर निरीक्षक अविनाश चंद्र को तैनात किया गया है. मुजफ्फरगंज व आसपास के क्षेत्र में बीसीओ प्रमोद कुमार मंडल व सेहदी यादव, रतैठा में दंडाधिकारी पंकज कुमार व पुलिस अधिकारी शिवशंर सिंह, मुलुकटांड में दंडाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधिकारी हरिहर राम, फसियाबाद में दंडाधिकारी विपिन कुमार सिंह व पुलिस अधिकारी नंदजी पासवान के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें