मुंगेर : सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने इस संबंध में सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि समय सीमा के अंदर सभी नैदानिक संस्थानों का निबंधन हर हाल में किया जाय. विभाग की मानें तो जिले भर में लगभग 270 नर्सिंग होम व क्लिनिक हैं. जिसमें 14 नये व पुराने […]
मुंगेर : सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने इस संबंध में सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि समय सीमा के अंदर सभी नैदानिक संस्थानों का निबंधन हर हाल में किया जाय.
विभाग की मानें तो जिले भर में लगभग 270 नर्सिंग होम व क्लिनिक हैं. जिसमें 14 नये व पुराने नैदानिक स्थापन द्वारा नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं 16 के नवीनीकरण में अभी समय बांकी है.
नवीनीकरण नहीं कराने वालों पर होगी कार्रवाई : जिले में पूर्व से निबंधित 199 नैदानिक संस्थान में से 193 ने अबतक नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं कराया है. जबकि उनका एक साल का समय समाप्त हो चुका है. विभाग ऐसे लोगों को भी नोटिस भेज चुकी है. 30 अक्तूबर तक यदि वे अपने नैदानिक स्थापन का नवीनीकरण नहीं कराते हैं
तो उन पर भी कार्रवाई होगी. मालूम हो कि मुख्यालय ने एक साल पूर्व ही स्पष्ट निर्देश दिया था कि जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थानों की जांच की जाये जो संस्थान निबंधन की शर्तों को पूरा नहीं करे उन्हें बंद करवाया जाये. निर्देश के बाद कुछ महीनों तक विभाग ने अभियान चला कर नर्सिंग होम व क्लिनिकों की जांच की थी.