बरियारपुर : मुंगेर सदर प्रखंड के महेशपुर घाट पर बोचाही के युवकों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी एवं नाविकों के साथ मारपीट के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की और घटना पर रोष व्यक्त किया.
इस मामले में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी गयी. बैठक में कहा गया कि 12 अक्तूबर की शाम बोचाही गांव के कुछ युवकों ने एक नाव पर गंगा पार कर आ रही महिलाओं के साथ न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि नाविक द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी.
नाव पर रखे कुछ समानों को तोड़-फोड़ भी दिया. इस घटना में नाविक सुदीन मंडल, लूचो मंडल, कमली मंडल घायल भी हो गया था. ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकार की घटनाएं कई बार हो चुकी है और पुलिस को इसकी सूचना भी दी जाती रही है.
बावजूद पुलिसिया कार्रवाई सही ढंग से नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों एवं मनचलों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और आये दिन इस प्रकार का उपद्रव किया जाता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में सामूहिक रूप से मुफस्सिल थाना पुलिस एवं मुंगेर के पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की जाय. बैठक में सत्येंद्र कुमार शर्मा, दिनेश मंडल, फूलो मंडल, प्रमोद पासवान, राजीव ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे.