17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय मां तिलडीहा के जयघोष से गूंजा तारापुर का चप्पा-चप्पा

मुंगेर : नवरात्रा आरंभ होते ही तारापुर का चप्पा-चप्पा जय मां दुर्गे, जय मां तिलडीहा महारानी के जयघोष से गुंजायमान होने लगा है. चारों ओर भक्ति का बयार बहने लगी है. महिला, पुरुष, लड़के, लड़कियों के साथ ही बच्चे भी पूजा-अर्चना में भीड़ गये हैं. प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में मंगलवार को नवरात्रा […]

मुंगेर : नवरात्रा आरंभ होते ही तारापुर का चप्पा-चप्पा जय मां दुर्गे, जय मां तिलडीहा महारानी के जयघोष से गुंजायमान होने लगा है. चारों ओर भक्ति का बयार बहने लगी है.

महिला, पुरुष, लड़के, लड़कियों के साथ ही बच्चे भी पूजा-अर्चना में भीड़ गये हैं. प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में मंगलवार को नवरात्रा के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

साथ ही सुलतानगंज से उत्तर वाहिनी गंगा जल भर कर पैदल ही श्रद्धालु तिलडीहा मंदिर पहुंचे और गंगाजल अर्पित किया. पहली पूजा को लेकर दो बजे रात से ही भक्तों का सैलाब तिलडीहा दुर्गा मंदिर के लिए चल पड़ा.

आस्था और विश्वास की प्रतीक तिलडीहा मंदिर में तारापुर से ही नहीं बल्कि मुंगेर, बांका, भागलपुर, जमुई से भी लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. विदित हो कि दुर्गा मंदिर में जल अर्पित करने की कोई व्यवस्था नहीं है. भक्त जल अर्पित तो करते है जो सीधे बाहर निकल जाते है.

आयोजक द्वारा मना करने के बावजूद भक्त उत्तर वाहिनी गंगा का जल चढ़ाने में पीछे नहीं होना चाहते. कहा जाता है कि पूर्व में मंदिर की लिपाई के लिए ग्रामीण सुलतानगंज से गंगाजल लाते थे. य

ही परंपरा आज भी कायम है. इधर नवरात्रा के मौके पर उल्टानाथ महादेव मंदिर, दुर्गा मंदिर, मोहनगंज, धौनी, दुर्गा एवं काली मंदिर, भगलपुरा स्थित दुर्गा मंदिर में भी जयकारा लग रहे है. -वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नवरात्रा प्रारंभ हवेली खड़गपुर : मंगलवार को अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में जूट गये है.

घरों में भी लोग कलश स्थापन कर पूजा-अर्चना करने में भिड़े हुए है. नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर, मुलुकटांड, काली मंदिर, नंदलाल बसु चौक स्थित दुर्गा मंदिर के अलावे विषहरी स्थान, कुलकुला स्थान, पहाड़पुर, धपरी, लोहची, अग्रहण, खंडबिहारी, रहपुरा स्थित मंदिरों में भी पूजा-अर्चना का दौड़ भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो गया. नवरात्रा को लेकर खड़गपुर का चप्पा-चप्पा भक्ति के आगोश में समाया नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें