मुंगेर : शहर के शिक्षक संघ स्थित मतदान केंद्र संख्या 40, 41, 42, 43 पर दोपहर लगभग 1 :20 बजे दो पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा. शिक्षक संघ स्थित तीनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई थी,
जबकि अब्दुल हमीद चौक पर दर्जनों समर्थक जमा थे, वहीं गांधी चौक की और भी लोगों की भीड़ लगी थी. तभी मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति पहुंचा और बोगस वोट का मुद्दा उठाया. उसने बुर्का में आयी महिलाओं पर बोगस वोट करने का आरोप लगाया.
इसी पर राजद समर्थक भड़क गये और उक्त व्यक्ति पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए उलझ गये. उसके साथ मारपीट भी की गयी. तभी गांधी चौक की ओर से भाजपा समर्थकों की भीड़ मतदान केंद्र की तरफ बढ़ी.
दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंची पर विवाद शांत नहीं हुआ. सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ कुंदन कुमार दल-बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और गाड़ी पर लगे माइक से लोगों को संयमित होने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण होने दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.
इसके बाद भीड़ को पुलिस बल द्वारा खदेड़ा गया. भीड़ को खदेड़ने की प्रक्रिया लगातार चलती रही. निर्वाची पदाधिकारी ने मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग को भी बुला लिया और निर्देश दिया कि मतदान प्रभावित करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करें. सूचना पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा भी पहुंचे और भीड़ का नियंत्रित किया
. लगभग एक घंटे तक वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. इसका असर मतदान पर भी देखा गया. स्थिति को देखते हुए मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया. –एसडीओ पर भाजपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप फोटो संख्या : कैप्सन : मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी. मुंगेर :
भाजपा समर्थकों की सूचना पर प्रत्याशी प्रणव कुमार शिक्षक संघ स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने समर्थकों से मामले की जानकारी ली और निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाये.
उन्होंने कहा कि एक दल के विशेष के प्रत्याशी को मदद पहुंचाने का काम निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत और अलोकतांत्रिक है. हमारे समर्थकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, जबकि दूसरी पार्टी के समर्थकों को छूट दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे.