23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर जिले में 8,96,874 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मुंगेर : जिले में 8,96,874 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में सोमवार को वोट डाले जायेंगे. जिले के कुल 8 लाख 96 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिले में 867 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिले में […]

मुंगेर : जिले में 8,96,874 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में सोमवार को वोट डाले जायेंगे.

जिले के कुल 8 लाख 96 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिले में 867 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

जिले में सर्वाधिक मतदाता मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 11 हजार 829 है. जबकि सबसे कम तारापुर में 2 लाख 88 हजार 951 है. साथ ही जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,96,094 है.

-मुंगेर जिले में मतदाताओं की स्थिति मुंगेर तारापुर जमालपुर पुरुष 1,69,937 1,55,807 1,63,036महिला 1,41,863 1,33,135 1,33,047 अन्य 21 9 11 –हत्वपूर्ण डाटा कुल मतदाता : 8,96,874 कुल पुरुष मतदाता : 4,88,780 कुल महिला मतदाता : 4,08,045 थर्ड जेंडर मतदाता : 49 कुल मतदान केंद्र : 867 मॉडल मतदान केंद्र : 19 वेब कास्टिंग मतदान केंद्र : 60 –अधिकारियों की तैनाती पैट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी : 279 सेक्टर दंडाधिकारी : 59 जोनल दंडाधिकारी : 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी : 3 क्विक रिस्पांस टीम : 22एसएसटी : 9 एफएस : 11 माइक्रो प्रेक्षक : 185 —

पुलिसकर्मियों की तैनाती फोर्स के नाम संख्या बल पारा मिलिटरी फोर्स 64000जिला बल 2279पुलिस पदाधिकारी 423होम गार्ड 1152एसडीआरएफ 1 यूनिट अश्वरोही दल 1 यूनिटबम निरोधक दस्ता 2 यूनिट बीएमपी 1 कंपनी –मतदान का समय 165 मुंगेर : 7 बजे से 5 बजे तक 164 तारापुर : 7 बजे से 3 बजे तक 166 जमालपुर : 7 बजे से 3 बजे तक —बॉक्स—41,174 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट मुंगेर : विधानसभा चुनाव में 12 अक्तूबर को मुंगेर जिले में पहली बार 41,174 मतदाता वोट डालेंगे.

नयी उमंग व ऊर्जा के साथ युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है. गत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में जहां मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,03,080 थे. वहीं विधानसभा चुनाव में इसकी संख्या बढ़ कर 3,11,829 हो गया है. इसी प्रकार जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या लोकसभा चुनाव के दौरान जहां 2,80,024 था वहीं अब 2,96,094 हो गया है. इसी प्रकार तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं की संख्या में 16,355 की बढ़ोतरी हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान यहां 2,72,596 मतदाता थे वह अब 2,88,951 हो गया है. इस प्रकार जिले में पहली बार 41,174 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें