20. स्पोर्टिंग क्लब फुलका बना जमालपुर फुटबॉल लीग चैंपियन प्रतिनिधि : जमालपुर —————पूर्व रेलवे जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग का चैंपियन स्पोर्टिंग क्लब फुलका की टीम बनी. गुरुवार को लीग के अंतिम मैच में उसका मुकाबला नौवागढ़ी टीम के साथ था. परंतु नौवागढ़ी टीम के मैदान में नहीं पहुंचने के कारण फुलका टीम को विजयी घोषित कर दिया गया. जेएसए के फुटबॉल सचिव संजय कुमार सिंह, कृष्णा नंद तथा परवीन शंकर सिंह ने बताया कि लीग के दौरान फुलका की टीम ने कुल 13 अंक अर्जित कर यह मुकाम प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि दूसरे स्थान पर इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब रहा जिसने कुल 10 अंक अर्जित किया. तीसरे स्थान पर मेकनिकल रेलवे रिक्रियेशन क्लब रहा जिसे कुल आठ अंक मिले. उन्होंने बताया कि फुलका की टीम ने कुल पांच मैचों में एक मैच ड्रॉ रख कर बगैर कोई पराजय के विपक्षी टीम के विरुद्ध पांच गोल किया. इस दौरान एक भी गोल नहीं खाया. जबकि इलेवन स्टार की टीम ने तीन जीत के साथ 17 गोल किया परंतु तीन गोल भी खाया. मौके पर सुदीप कुमार गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, जेपी मंडल, शिवलाल रजक, महमूद आलम, अशोक कुमार सिंह चौहान सहित आयोजन समिति के अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
20. स्पोर्टिंग क्लब फुलका बना जमालपुर फुटबॉल लीग चैंपियन
20. स्पोर्टिंग क्लब फुलका बना जमालपुर फुटबॉल लीग चैंपियन प्रतिनिधि : जमालपुर —————पूर्व रेलवे जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग का चैंपियन स्पोर्टिंग क्लब फुलका की टीम बनी. गुरुवार को लीग के अंतिम मैच में उसका मुकाबला नौवागढ़ी टीम के साथ था. परंतु नौवागढ़ी टीम के मैदान में नहीं पहुंचने के कारण फुलका टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement