13. गोली मार कर किया घायल, पिस्तौल के साथ हमलावर गिरफ्तार प्रतिनिधि : टेटियाबंबर ——————गंगटा थाना क्षेत्र के मिलकी गांव में गुरुवार की शाम मनोज कुमार सिंह (50) को एक युवक ने उसके घर के समीप गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि घायल को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार मनोज कुमार सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था. उसी समय दरवाजे के सामने उसके भतीजे अमित कुमार सिंह के साथ उसका पड़ोसी मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ बादल विवाद कर रहा था. बकझक जब तेज हुई तो मृत्युंजय ने पिस्तौल अमित पर तान दिया. मनोज ने जब देखा तो उसने पीछे से आकर मृत्युंजय को पकड़ लिया. गुस्से में मृत्युंजय ने गोली फायर कर दी. जो उसके पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुन कर गांव के लोग जुटने लगे तो वह घर घुस गया. घटना की सूचना मिलते ही गंगटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावर को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया गया. जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
13. गोली मार कर किया घायल, पस्तिौल के साथ हमलावर गिरफ्तार
13. गोली मार कर किया घायल, पिस्तौल के साथ हमलावर गिरफ्तार प्रतिनिधि : टेटियाबंबर ——————गंगटा थाना क्षेत्र के मिलकी गांव में गुरुवार की शाम मनोज कुमार सिंह (50) को एक युवक ने उसके घर के समीप गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement