सोनो : बिहार में महागठबंधन नेताओं की न तो कोई नीति है और न ही नीयत़ उन्हें आपकी फिक्र नहीं है. आपके दर्द से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता़ बिहार का विकास केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर किया जायेगा़
उक्त बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को प्रखंड के महेश्वरी में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा.
चकाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी विजय सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा की अपने डेढ़ वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में विकास का जो भी काम करना चाहा उसमें स्थानीय स्तर पर बाधा पहुंचाया गया़ केंद्रीय विद्यालय हो या फिर विद्युतीकरण का कार्य हर जगह जिला प्रशासन द्वारा लोगों को भ्रमित करने का षडयंत्र रचा गया़ परंतु अब समय आ गया है
की आप यहां से ऐसे विधायक चुने जो हमारे साथ कदम मिलाकर चले और हम एक साथ इस क्षेत्र में विकास के आयाम लिख दें. उन्होंने कहा की बिहार में एनडीए की लहर चल रही है़ हम चाहते है कि हमारी सरकार में चकाई की सहभागिता हो़
उन्होंने लालू यादव पर अपने ही लोगों को अपमानित करने का आरोप लगाया तो नीतीश कुमार के वादे को याद कराया कि किस प्रकार उन्होंने कहा था की 2015 मे 24 घंटे बिजली यदि नहीं दिया तो वोट नहीं मागूंगा़ नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा की बिहारियाें पर अत्याचार होता रहा और नीतीश खामोशी से देखते रहे़
लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह ने स्थानीय समस्या की ओर लोगो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की वषार्े से आपके साथ हूं. एक मौका दे तो दिखाऊंगा की विकास क्या होता है़ मौके पर झारखंड लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता, सत्यनारायण यादव, मिथिलेश सिंह, मनोज यादव, मो सिराज अंसारी, मकसूद आलम,जमादार सिंह, भाष्कर सिंह, ललन मिश्र मौजूद थे़