36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पार से नक्सलियों का दस्ता ऋषिकुंड पहाड़ पहुंचा

गंगा पार से नक्सलियों का दस्ता ऋषिकुंड पहाड़ पहुंचा चुनाव को प्रभावित करने की मंशावरदी में थे नक्सलीपूरे जिले में अलर्टप्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नक्सलियों का एक दस्ता चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की मंशा से बुधवार की तड़के […]

गंगा पार से नक्सलियों का दस्ता ऋषिकुंड पहाड़ पहुंचा चुनाव को प्रभावित करने की मंशावरदी में थे नक्सलीपूरे जिले में अलर्टप्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नक्सलियों का एक दस्ता चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की मंशा से बुधवार की तड़के गंगा पार से ऋषिकुंड पहाड़ी की ओर पहुंचा. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली चुनाव में दहशत फैलाने की रणनीति बना रहे हैं. नक्सली दस्ता के पहुंचने की सूचना खूफिया विभाग द्वारा मुंगेर पुलिस को भी दी गयी है तथा पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया है. दस्ते में थे 20-25 नक्सलीबुधवार तड़के लगभग 3:30 बजे नक्सलियों का एक दस्ता हथियार से लैस महेशपुर गंगा घाट पर उतरा. जहां से वे लोग महेशपुर-बोचाही होते हुए अहरा पाटम की ओर चले गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलियों का दस्ता सीधे ऋषिकुंड पहाड़ की ओर बढ़ता चला गया. इस दस्ते में 20-25 की संख्या में नक्सली थे जो सेना का वरदी धारण किये हुए थे. बूथों को टारगेट करने की रणनीति नयारामनगर थाना क्षेत्र के पाटम, अहरा पाटम, अहरा मुसहरी व बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत चिड़ैयाबाद, चिड़ैयाबाद मुसहरी में हथियारों से लैस नक्सलियों की चहलकदमी देखी गयी. उन लोगों ने कई विद्यालयों का मुआयना भी किया. स्थानीय लोगों ने नक्सलियों को काफी नजदीक से देखा. ग्रामीण उसे देखते ही रास्ता छोड़ दे रहे थे. माना जा रहा है कि इन विद्यालयों में मतदान केंद्र के मद्देनजर नक्सलियों ने पूरी स्थिति का जायजा लिया है. दे सकते हैं किसी बड़ी घटना काे अंजामलंबे समय से मुंगेर में नक्सल गतिविधि पूरी तरह से ठप है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भीमबांध जंगल में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला कर दो जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इस बार विधानसभा चुनाव में भी नक्सलियों की मंशा है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी दमदार उपस्थित दर्ज करायी जाय. खूफिया विभाग ने भेजी रिपोर्ट नक्सली दस्ता की जानकारी खूफिया विभाग को मिली है और खूफिया विभाग ने इसकी जानकारी पुलिस हेड क्वार्टर को भी दी है. इधर पूरे जिले को इस सूचना के बाद अलर्ट कर दिया गया है. विदित हो कि जिला मुख्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा भी होने वाली है उसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें