धरहरा : धरहरा के प्राथमिक विद्यालय दनियालपुर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने मंगलवार की सुबह 11 बजे तक विद्यालय नहीं खोले जाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में शौचालय, पेयजल एवं चहारदीवारी के साथ ही छात्रवृत्ति देने की मांग की. मध्याह्न भोजन के लिए रसोइया को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है.
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि समय पर प्रधानाध्यापक न तो समय पर विद्यालय खोलते हैं और न ही समय शिक्षक आते हैं. विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. छात्र सूरज कुमार, ओंकार, सुमन व छात्रा किरण एवं मनीषा ने कहा कि विद्यालय में पानी तक की व्यवस्था नहीं है. हमलोगों को घर से पानी लाना पड़ता है.
अभिभावक महेश मांझी, फूलो देवी, हरेराम ने कहा कि इस विद्यालय की दशा बहुत ही खराब है. महादलित के बच्चों को पिछले दो वर्षों से छात्रवृत्ति की राशि भी नहीं मिली है. इस संदर्भ में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि वे अभी शिक्षक ट्रेनिंग में हैं.