17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ा अपराध का ग्राफ : सितंबर माह में हुई छह हत्याएं

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर उठ रहे सवाल अतिरिक्त अर्ध सैनिकों की मौजूदगी में भी हो रहा अपराध जिप सदस्य तक को गोली मार अपराधी कर चुके हैं घायल मुंगेर : बिहार विधान सभा की घोषणा 9 सितंबर को हुई और उसके साथ ही मुंगेर में शुरु हो गया अपराधियों का तांडव. […]

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर उठ

रहे सवाल
अतिरिक्त अर्ध सैनिकों की मौजूदगी में भी हो रहा अपराध
जिप सदस्य तक को गोली मार अपराधी कर चुके हैं घायल
मुंगेर : बिहार विधान सभा की घोषणा 9 सितंबर को हुई और उसके साथ ही मुंगेर में शुरु हो गया अपराधियों का तांडव. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
अपराधियों का बढ़ता मनोबल स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान पर असर डाल सकता है. चुनाव घोषणा के बाद ही जिला को अतिरिक्त अर्धसैनिक की कई कंपनियां मिल गयी. ताकि निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सके. अर्धसैनिक बलों का उपयोग भी जिला के पुलिस कप्तान कर रहे हैं बावजूद बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
कहीं दिन दहाड़े जिला परिषद सदस्य को गोली मारी जा रही है तो कहीं अभियंता को कार्य स्थल पर गोली मार कर घायल किया जा रहा. गला रेत कर हत्या करने से भी अपराधी बाज नहीं आ रहे. अब तक जिले में 6 लोगों की हत्या हो चुकी है.
लगातार हो रही घटनाएं
À 12 सितंबर की देर शाम अपराधियों ने शास्त्रीनगर अंबे चौक निवासी लव कुमार की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने इस हत्या के अनुसंधान में कहा कि लव की हत्या नहीं हुई बल्कि खुद की चली गोली से उसकी हत्या हो गयी.
À15 सितंबर को जिला परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी यादव एवं बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता अनिल कुमार को दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. आज तक पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी. कृष्ण मुरारी राजनीति दृष्टिकोण से कद्दावार नेता भी है. उसकी बहन प्रेमा देवी वर्तमान में सदर प्रखंड की प्रमुख है और खुद मुरारी उस क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य है.
À 17 सितंबर को बात-बात पर ही असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज हरिजन टोला निवासी कोकन दास की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपना कार्य का इतिश्री कर लिया.
À 23 सितंबर को धरहरा थाना क्षेत्र के बिलोखर के फार्म हाउस के एक कुएं से राजनीति मंडल का शव बरामद किया गया. जो 20 सितंबर से ही अपने घर नयारामनगर थाना क्षेत्र रामदिरी से लापता था. अपराधियों ने उसकी हत्या तीन गोली मार कर की दी थी. हालांकि पुलिस दावा किया कि राजनीति मंडल की हत्या उसकी पत्नी ने अपने रिश्तेदार चंदन एवं कुंदन मंडल के सहयोग से कराया है. लेकिन इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
À26 सितंबर की रात धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी 75 वर्षीय होमियोपैथ चिकित्सक मो. नासिर की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जिसका इलाज मद्रास में किया जा रहा है. जहां जिंदगी और मौत से वह जूझ रहा है.
À धरहरा थाना क्षेत्र के ही गोविंदपुर गांव में 27 सितंबर की देर शाम पड़ोसियों ने भुनेश्वर यादव की पीट कर हत्या कर दी. इस घटना में भी नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. फिर भी अपराधियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस विफल है.
À 27 सितंबर को ही देर शाम अपराधियों ने दशरथपुर-बंगलवा मुख्य मार्ग के बसंती बिलोखर मोड़ के समीप ईटवा गांव निवासी अनिल चौधरी एवं राजीव चौधरी ही गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस की किरकिरी होनी प्रारंभ हो गयी. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा को खुद मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. हत्याकांड में नामजद बनाये गये लोगों में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.
À 30 सितंबर को बैखौफ अपराधियों ने शहर के पूरबसराय से मो. सरफराज उर्फ जॉनी का अपहरण कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें