मुंगेर : मुंगेर शहर में मनचले युवकों से इन दिनों छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. बीआर महिला महाविद्यालय माधोपुर रोड में मनचले युवक छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी करता है. सुबह होते ही मनचले युवकों का जमावड़ा कॉलेज रोड में लग जाता है. इस रोड से गर्ल्स हाई स्कूल व कॉलेज जाने […]
मुंगेर : मुंगेर शहर में मनचले युवकों से इन दिनों छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. बीआर महिला महाविद्यालय माधोपुर रोड में मनचले युवक छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी करता है.
सुबह होते ही मनचले युवकों का जमावड़ा कॉलेज रोड में लग जाता है. इस रोड से गर्ल्स हाई स्कूल व कॉलेज जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करना आम बात हो गयी है.
हद तो यह है कि छात्राओं के साइकिल को रोक कर मनचले अपने मोटर साइकिल आगे-पीछे करता है. कई बार साइकिल के आगे इस तरह स्टंट किया जाता है कि छात्राएं साइकिल से गिर जाती है.
मनचलों से छात्राएं परेशान. शहर के प्रसिद्ध बीआर महिला कॉलेज रोड में मनचलों से छात्राएं परेशान हैं. रोजाना सैकड़ों छात्राएं अपनी पढ़ाई के लिए कॉलेज व ट्यूशन पढ़ने जाती है. जहां मनचले युवकों द्वारा फब्तियां कसा जाना और छेड़छाड़ करना युवकों की नियति बन चुकी है.
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे मनचले युवकों के विरुद्ध कोई समुचित कार्रवाई नहीं होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है.
मनचलों का अड्डा बना कॉलेज रोड . मनचलों का आलम यह है कि बीआर महिला कॉलेज रोड में मोटर साइकिल सवार मनचलों का जमघट लगा रहता है. सुभाष चौक, माधोपुर, पूरबसराय सहित अन्य स्थानों पर युवक पहले से खड़ा रहता है और छात्राओं के साथ छेड़खानी करता है. इतना ही नहीं चाय-पान के दुकान पर भी युवक छात्राओं के आने की प्रतीक्षा में बैठा रहता है और जब सड़क से लड़कियां गुजरती है तो उस पर फब्तियां कसी जाती है.
कई बार तो सिगरेट के धुएं उड़ाते हुए युवतियों का दुपट्टा खींचने की घटनाएं भी हो चुकी है.
प्राचार्य भी एसपी से लगा चुके गुहार .
बीआरएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एमए नियाजी ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर कॉलेज के समीप सुरक्षा बल को तैनात करने की बात कही थी. लेकिन आजतक सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गयी है और छात्राएं मनचले युवकों के व्यवहार से अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है.