Advertisement
नीतीश ने BJP पर साधा निशाना, कहा नहीं चलेगी ‘हवाबाजी’
तारापुर(मुंगेर)/बेलदौर (खगड़िया): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दिसंबर ,2016 तक राज्य के हर गांव के घर में बिजली पहुंचायी जायेगी. हमने बिहार में विकास की जो नींव रखी है, उसे महल बनाना है. अगर बीच में छोड़ दिया तो बिहार फिर पीछे हो जायेगा. कुछ लोग फिर आयेंगे और झांसे में लेने का […]
तारापुर(मुंगेर)/बेलदौर (खगड़िया): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दिसंबर ,2016 तक राज्य के हर गांव के घर में बिजली पहुंचायी जायेगी. हमने बिहार में विकास की जो नींव रखी है, उसे महल बनाना है. अगर बीच में छोड़ दिया तो बिहार फिर पीछे हो जायेगा. कुछ लोग फिर आयेंगे और झांसे में लेने का प्रयास करेंगे, लेिकन इस बार हवाबाजों के फेर में नहीं फंसना है. मुख्यमंत्री सोमवार को मुंगेर के तारापुर में जदयू प्रत्याशी डॉ मेवालाल चौधरी व खगड़िया के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
समस्तीपुर संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद केंद्र की मोदी सरकार अहंकार में चूर है. उसे बिहार में विकास दिखायी नहीं दे रहा है. बिहार का विकास बिहारियों के बल पर होगा न की बाहरी के बल पर. वे सोमवार को वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के शिवाजीनगर प्रखंड के राधाकृष्ण गोविंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा, भाजपा अपने पुराने लोगों को भूल चुकी है. कैलाशपति मिश्र, चंद्रमोहन राय, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों को दरकिनार कर दिया गया है. उनका कुनबा बिखरा हुआ है, वे क्या मुकाबला करेंगे.
सांप्रदाियक सौहार्द िबगाड़ना चाहती है भाजपा
बछवाड़ा (बेगूसराय). झूठे आश्वासन, नहीं मैं अपने काम पर विश्वास करता हूं. हमने गांव को भी शहरी मॉडल से जोड़ने का काम किया है. पर, भाजपा बिहार और पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फेर में लगी है. किसानों की जमीन अब छिनने की साजिश की जा रही है, जिसे महागंठबंधन किसी भी कीमत में नहीं होने देगा. उक्त बातें बछवाड़ा में महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहीं.
मोदी जी, हम कटोरा लेकर आपके पास नहीं आयेंगे
समस्तीपुर के िशवजी नगर की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, जब हम लालू के साथ हुए, तो हमारा मजाक उड़ाते थे. हम पर तरह-तरह के तंज कसते थे. महागंठबंधन अब उनको दुरुस्त करेगा. एनडीए चुनाव में 185 सीट जीतने का ख्वाब देख रही है, जो कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो अगले पांच साल में दो लाख 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लेकर कहा कि मोदी जी आप चिंता न करें, इसके लिये हम कटोरा लेकर आपके पास नहीं आयेंगे. बिहार अपने संसाधनों से इसे पूरा करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement