फुलौत : फुलौत में पिछले तीन-चार दिनों से कोसी के जलस्तर में हुई वृद्धि को लेकर बाढ़ की पानी मंडराने लगा है. इलाके के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग सुरक्षित स्थान की तलाश के लिए पलायन कर रहे है.
फुलौत पश्चिमी पंचायत के स्कूल में बाढ़ का पानी घुस जाने से बच्चे को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार राजन ने बताया कि बाढ़ की स्थिति देखते हुए घसकपुर, झंडापुर मुसहरी के बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है. केवल फुलौत गौठ के बच्चे ही स्कूल आते है.
हाहाधार में सड़क संपर्क भंग : फुलौत के पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर दो निवासी हाहाधर नदी को पार करने के लिए नाव का सहारा लेकर नदी पार कर रहे हैं. नाविक वकील मेहता, झीगरू मेहता ने कहा कि पिछले कई वर्षो से इस नदी में नाव परिचालन करने के लिए सरकारी स्तर पर परवाना सही समय पर नहीं मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नदी पार कर रहे किसान वीरेंद्र मेहता, अरुण मेहता, कमलेश्वरी मेहता, पप्पू साह, प्रदीप मेहता, हर बालक मेहता, रामरूप मेहता, सिकेंद्र शर्मा, निर्मल शर्मा राज, अनिल राम, भारत पासवान आदि ने कहा कि नदी पार करने में हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कमर भर पानी में पार करते लोग : फुलौत नदी के किनारे बसे गांव जाने के लिए कच्ची सड़क है, जहां पर मवेशियों व आम लोगों को कमर भर पानी में चलना पड़ रहा है. स्थानीय रेखा देवी, चानो पंडित, राजगीर पंडित, शीला देवी, सीता राम पंडित, कौशल्या देवी, किशुन पंडित, सीताराम पंडित, लखन पंडित, बेचन पासवान, सुनील मेहता, श्रवण साह, अरुण साह, प्रभुदयाल जायसवाल व सविता देव का कहना है कि हमलोगों को आने जाने के मात्र एक ही रास्ता है
जो बाढ़ के कारण अवरुद्ध हो गया है. अब कमर भर पानी में पार कर चलना पड़ रहा है. धुमावती स्थान फुलौत पूर्वी फुलौत पूर्वी पंचायत के धुमावती मंदिर के समीप बाढ़ का पानी भर गया है. वहीं में मोरसंडा, करैलया, अमनी, श्रीपुर बासा,अजगैवा आदि गांव के लोग प्रभावित हुए है.