36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फानूस मौत प्रकरण. विनोबा ग्राम में पसरा है सन्नाटा

जानकीनगर : नोट डबलर फानूस की रहस्यमयी मौत को 84 घंटे बीतने को हैं, लेकिन विनोबा ग्राम में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. अनहोनी की आशंका से फानूस के आस-पड़ोस के लोगों ने अभी भी अपना घर-बार छोड़ रखा है. गांव में केवल पुलिस की चहलकदमी की दिखाई देती है. गांव में जो कुछ […]

जानकीनगर : नोट डबलर फानूस की रहस्यमयी मौत को 84 घंटे बीतने को हैं, लेकिन विनोबा ग्राम में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. अनहोनी की आशंका से फानूस के आस-पड़ोस के लोगों ने अभी भी अपना घर-बार छोड़ रखा है. गांव में केवल पुलिस की चहलकदमी की दिखाई देती है. गांव में जो कुछ लोग हैं उनकी गतिविधि घर के अंदर कैद होकर रह गयी है. फानूस या सिकंदर या नोट डबलर सिंडिकेट के बाबत गांव में कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं. मीडिया से जुड़े लोगों को देखते ही महिलाएं यह कह कर घर के अंदर चली जाती हैं कि घर में कोईमर्द नहीं है. फानूस के घर सन्नाटा पसरा हुआ है.

घटना के बाद से फानूस के पिता मो मुसलिम, अम्मी शबनम खातून, बीबी साजन, बेटी रानी और भाई रब्बान कहां है किसी को कुछ पता नहीं है. कयास लगाये जा रहे हैं कि कटिहार में फानूस की बहन रहती है और वहीं सब लोग चले गये हैं. इसके अलावा सिकंदर के घर भी ताला लटक रहा है. साथ-साथ फानूस बैंक ऑफ विनोबा ग्राम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल लोगों के परिजनों का भी कुछ अता-पता नहीं है. इतना ही नहीं पूरे अभय राम चकला पंचायत में लोगों ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है. गांव वालों को सब कुछ पता है लेकिन हर कोई अनजान बना हुआ है.

मसजिद भी रहने लगा है सुनसान: फानूस की धार्मिक आस्था भी काफी गहरी थी. वजह यह भी थी कि उसके घर के पास ही मसजिद भी अवस्थित है. स्थानीय लोगों की मानें तो आम लोगों के साथ-साथ फानूस ने भी मसजिद निर्माण में खुल कर मदद की. लेकिन हादसे के बाद से मसजिद भी सुनसान लगने लगा है. आजान देने वाला मुअज्जिन और नमाज पढ़ाने वाला इमाम हादसे के बाद से गायब है. वहीं फिलहाल स्थानीय मो दुक्खा मुअज्जिन की भूमिका में तो मो सुलतान इमाम की भूमिका निभा रहा है. सोमवार को आजान के बाद भी बमुश्किल आधे दर्जन मर्द ही नमाज अदा करने के लिए मसजिद पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें