जानकीनगर : नोट डबलर फानूस की रहस्यमयी मौत को 84 घंटे बीतने को हैं, लेकिन विनोबा ग्राम में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. अनहोनी की आशंका से फानूस के आस-पड़ोस के लोगों ने अभी भी अपना घर-बार छोड़ रखा है. गांव में केवल पुलिस की चहलकदमी की दिखाई देती है. गांव में जो कुछ लोग हैं उनकी गतिविधि घर के अंदर कैद होकर रह गयी है. फानूस या सिकंदर या नोट डबलर सिंडिकेट के बाबत गांव में कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं. मीडिया से जुड़े लोगों को देखते ही महिलाएं यह कह कर घर के अंदर चली जाती हैं कि घर में कोईमर्द नहीं है. फानूस के घर सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना के बाद से फानूस के पिता मो मुसलिम, अम्मी शबनम खातून, बीबी साजन, बेटी रानी और भाई रब्बान कहां है किसी को कुछ पता नहीं है. कयास लगाये जा रहे हैं कि कटिहार में फानूस की बहन रहती है और वहीं सब लोग चले गये हैं. इसके अलावा सिकंदर के घर भी ताला लटक रहा है. साथ-साथ फानूस बैंक ऑफ विनोबा ग्राम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल लोगों के परिजनों का भी कुछ अता-पता नहीं है. इतना ही नहीं पूरे अभय राम चकला पंचायत में लोगों ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है. गांव वालों को सब कुछ पता है लेकिन हर कोई अनजान बना हुआ है.