उनके साथ मुंगेर के उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, एएसपी संजय कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कच्ची कांवरिया पथ में हटाये जा रहे अतिक्रमण का जायजा लिया. साथ ही कांवरियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार की दिशा में चल रहे कार्यो का भी मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान कमरांय कच्ची कांवरिया पथ पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाये जाने वाले केंद्र का निर्माण करने का निर्देश दिया.
जबकि पीएचइडी के सहायक अभियंता अजीत कुमार को कमरांय विद्यालय स्थित जजर्र शौचालय को मरम्मत करने तथा कांवरिया पथ में लगे चापाकलों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कमरांय मोड़ के समीप तथा असरगंज थाना चौक के समीप सीसी कैमरा भी लगाये जायेंगे.
जिलाधिकारी ने तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती को पूरे कार्य का मॉनीटरिंग खुद करने का निर्देश दिया. बाद में अनुमंडल सभागार में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में तारापुर एसडीओ के साथ ही एसडीपीओ राजवंश सिंह, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ विद्यानंद राय, असरगंज के बीडीओ सूरज कुमार, सीओ रंजीत कुमार व सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.