13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13. हवेली खडगपुर की खबरें :-

नक्सलियों के खिलाफ चला सर्च ऑपरेशन फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान हवेली खड़गपुर . मंगलवार को शामपुर सहायक थाना पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी के जवानों ने नक्सल प्रभावित ग्रामीण इलाकों के साथ ही पहाड़ की तलहटी व जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. थानाध्यक्ष […]

नक्सलियों के खिलाफ चला सर्च ऑपरेशन फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान हवेली खड़गपुर . मंगलवार को शामपुर सहायक थाना पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी के जवानों ने नक्सल प्रभावित ग्रामीण इलाकों के साथ ही पहाड़ की तलहटी व जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसएसबी के एसी मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जवानों ने ऋषिकुंड, भैंसाकोल, कारीघाटी, लगनिया में सर्च अभियान चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में नक्सलियों ने डेरा जमाया है. लेकिन सर्च अभियान में पुलिस कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ——————————अतिक्रमण को लेकर लोजपा की बैठक हवेली खड़गपुर . लोजपा नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ गुड्डन बाबा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य बाजार में फैले अतिक्रमण पर चर्चा हुई. नेताओं ने कहा कि अतिक्रमण के कारण बाजार में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिसका निदान होना आज की जरूरत हो गयी है. शहर के मुख्य बाजार में सब्जी वाले, ठेला एवं फुटकर दुकानदारों से अधिक अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे लोगों को एक निश्चित जगह मुहैया करायी जाय. वक्ताओं ने कहा कि मुख्य बाजार के एकता पार्क व पंचकुमारी विद्यालय में कई बार सभा होती है. लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता है. मौके पर मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सुदर्शन पंडित, गुलाब पंडित, राजेश कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें