22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इद-उल फितर आज, डीएम ने लिया ईदगाह का जायजा

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : ईदगाह का जायजा लेते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , जमालपुरखुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले ही जमालपुर के विभिन्न भागों में पुलिस दल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया जा चुका है. ये बातें जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : ईदगाह का जायजा लेते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , जमालपुरखुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले ही जमालपुर के विभिन्न भागों में पुलिस दल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया जा चुका है. ये बातें जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को जमालपुर के केशोपुर स्थित ईदगाह में कही.वे ईदगाह का स्थल निरीक्षण करने के लिए सदर अनुमंडल अधिकारी डॉ कुंदन कुमार के साथ पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि ईद को लेकर जमालपुर थाना क्षेत्र में कुल दस स्थानों पर पुलिस गश्ती दल को लगाया गया है, जबकि इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. उधर ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर दिन भर बाजार में रौनक बनी रही. बच्चों एवं महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया. ईद के अवसर पर घर मकान में बनने वाले पकवानों की खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ बनी रही. कपड़े की दुकान भी गुलजार रही. वहीं पवित्र रमजान के महीने का अंतिम नमाज शुक्रवार को जमालपुर के विभिन्न मस्जिदों में अता की गई. इस संबंध में वार्ड पार्षद मो. जुम्मन ने बताया कि यदि बारिश नहीं हुई तो मुसलिम धर्मावलंबी शनिवार को केशोपुर स्थित ईदगाह में ईद का नमाज अता करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें