Advertisement
कचरे पर स्मार्ट सिटी का सपना
मुंगेर: एक ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्मार्ट सिटी बनाने का सपना देख रही है तो नगर निगम मुंगेर कूड़े के ढेर पर अपने सपने संजोने में लगी है. ऐतिहासिक शहर मुंगेर में न तो सड़कों की स्थिति बेहतर है और न ही जलनिकासी के लिए सिवरेज सिस्टम की व्यवस्था है. शहरवासियों को शुद्ध […]
मुंगेर: एक ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्मार्ट सिटी बनाने का सपना देख रही है तो नगर निगम मुंगेर कूड़े के ढेर पर अपने सपने संजोने में लगी है. ऐतिहासिक शहर मुंगेर में न तो सड़कों की स्थिति बेहतर है और न ही जलनिकासी के लिए सिवरेज सिस्टम की व्यवस्था है. शहरवासियों को शुद्ध पेयजल व साफ सुथरा शहर उपलब्ध कराने में भी यह नगर निगम पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.
45 वार्ड में लगभग 100 प्वाइंट : नगर निगम के 45 वार्डो में कूड़े को फेंकने के लिए लगभग 100 प्वाइंट बनाये गये हैं. जहां रोजाना कूड़ों को फेंका जाता है. लेकिन कूड़ों का उठाव समय पर नहीं होने के कारण शहर में कूड़ों का अंबार लगा है. स्थिति यह है कि शहर के लगभग आधे दर्जन चौक-चौराहे से गुजरना मुश्किल हो रहा है. मुख्य सड़कों के किनारे लगे कूड़ों का तो उठाव हो जाता लेकिन छोटे-छोटे सड़कों व गली मुहल्लों की स्थिति काफी नारकीय है.
आधा सड़क, आधा नरक
कचड़ा का बिखराव बीच सड़कों पर इस कदर फैला है कि सड़क कई जगह नरक में तब्दील हो गया है. मुख्य मार्गो से लेकर गली कूचे की सड़क पर कचरा बिखरा है. शहर के बस स्टैंड के समीप, नंदकुमार पार्क, शास्त्री चौक, मोगल बाजार (डोमनिया रोड), बड़ गाछ, शादीपुर, तोपखाना बाजार, कासिम बाजार, महद्दीपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कचरा का फैलाव बीच सड़क पर हो गया है.
योजनाएं तो बनती है
यूं तो नगर निगम प्रशासन शहर की साफ सफाई के प्रति योजनाएं तो बनाती है लेकिन वह सफलीभूत नहीं हो पा रहा. यही कारण है कि कूड़ों के ढ़ेर पर लोगों को गुजरना, जाम लगना मुख्य समस्या बन गयी है. थोड़ी सी बारिश होने पर सड़कों पर चलना दुभर हो जाता है.
कूड़ा उठने का समय
बताया जाता है कि कूड़ा उठाव के लिए दो जेसीबी, चार ट्रैक्टर एवं तीन टीपर उपयोग में लाया जाता है. लेकिन कूड़ा उठाव में लगे एनजीओ कर्मियों की मनमानी के कारण सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही कूड़ा का उठाव किया जाता है. जबकि कूड़ा उठाव का निर्धारित समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement