प्रतिनिधि , मुंगेर बुधवार को मुंगेर शहर में साढे छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. जिसके कारण आम उपभोक्ताओं के साथ ही बैंक, पोस्टऑफिस एवं सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा. देर शाम विद्युत बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. अपराह्न 12 बजे से विद्युत विभाग द्वारा शहर में बिजली आपूर्ति बंद कर दिया. जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. एक ओर जहां व्यवसाय प्रभावित रहा वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत हो गयी. बैंक, बाजार एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान जेनेरेटर के सहारे चलता रहा. बताया जाता है कि विभाग द्वारा कर्णचौड़ा विद्युत पावर सब स्टेशन में रखरखाव कार्य को लेकर शहर में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया था. जिसके कारण घंटों बिजली गुल रही. विद्युत सहायक अभियंता निखिल कुमार द्वारा पूर्व में ही सूचना दी गयी थी. जिसमें कहा गया था कि पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस बीच 12 बजे से संध्या 6:30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखी गयी.
साढे छह घंटे तक मुंगेर शहर में ठप रही बिजली
प्रतिनिधि , मुंगेर बुधवार को मुंगेर शहर में साढे छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. जिसके कारण आम उपभोक्ताओं के साथ ही बैंक, पोस्टऑफिस एवं सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा. देर शाम विद्युत बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. अपराह्न 12 बजे से विद्युत विभाग द्वारा शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement